Advertisement

सीईओ श्री गेमावत ने स्‍कूलों में नामांकन की, की समीक्षा शिक्षाधिकारियों को दिए जरूरी दिशा-निर्देश

सीईओ श्री गेमावत ने स्‍कूलों में नामांकन की, की समीक्षा शिक्षाधिकारियों को दिए जरूरी दिशा-निर्देश

हरिशंकर पाराशर सत्यार्थ न्यूज़ संवाददाता

कटनी – समय सीमा बैठक के दौरान कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव द्वारा दिये गये निर्देश पर जिला पंचायत के सीईओ श्री शिशिर गेमावत द्वारा शिक्षा विभाग द्वारा छात्रों के नामांकन की मौजूदा प्रगति की समीक्षा की गई।

बैठक में कक्षा पहली, छठवीं और नवमी में नामांकन, मैपिंग फीडिंग के साथ साथ कक्षा 5वी और 8वी के परीक्षा परिणाम की गहन समीक्षा की गई। समीक्षा के दौरान सीईओ श्री गेमावत स्‍कूलों में शत-प्रतिशत नामांकन पूरा करने के निर्देश दिए ।

बैठक में सीईओ श्री गेमावत ने प्रवेश से वंचित बच्चों की सूची उपलब्ध करवाकर एक–एक बच्चे को चिन्हित कर उनसे सम्पर्क कर, जरूरत पड़ने पर उनके पालक से भी सम्पर्क कर ऐसे बच्चों का प्रवेश कराने निर्देशित किया।

साथ ही उन्‍होंने हिदायत दी कि किसी भी बच्चे को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो। साथ ही स्कूल परिसर की साफ सफाई के साथ–साथ मध्याह्न भोजन की गुणवत्ता और स्वच्छता पर भी ध्यान दिए जाने के निर्देश दिए गए। उन्‍होंने पाठयपुस्तक वितरण जल्द से जल्द कराने, बरसात के मौसम को देखते हुए बच्चों के साथ संवेदनशील व्यवहार व अध्यापन कार्य कराने के निर्देश दिए।

बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी श्री पीपी सिंह, जिला समन्वयक श्री प्रेमनारायण तिवारी, शिक्षा ओआईसी विवेक दुबे, विकासखंड शिक्षा अधिकारी कटनी धनश्री जैन, एके कोरी, एपीसी सुवरण सिंह राजपूत के अलावा सभी विकासखंडों के बीआरसी मौजूद रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!