Advertisement

जनसुनवाई में अधिकारियों ने सुनी 148 आवेदकों की समस्याएं

जनसुनवाई में अधिकारियों ने सुनी 148 आवेदकों की समस्याएं

हरिशंकर पाराशर सत्यार्थ न्यूज़ संवाददाता


कटनी – कलेक्टर दिलीप कुमार यादव के निर्देश पर कलेक्ट्रेट कार्यालय में आयोजित जनसुनवाई में अधिकारियों ने यहां पहुंचे 148 आवेदकों की समस्याएं एवं शिकायतें सुनीं और त्वरित निराकरण के निर्देश दिए। यह जनसुनवाई जिला मुख्यालय से लेकर अनुविभाग, तहसील और विकासखंड मुख्यालय सहित ग्राम पंचायतों में भी आयोजित की गई।

इस दौरान अपर कलेक्टर साधना परस्ते, संयुक्त कलेक्टर संस्कृति लटोरिया, एसडीएम कटनी श्री प्रदीप कुमार मिश्रा और डिप्टी कलेक्टर श्री प्रमोद चतुर्वेदी, श्री विवेक गुप्ता, एवं ज्योति लिल्हारे मौजूद रहे।

योजनाओं का दिलायें लाभ

जनसुनवाई के दौरान कुम्‍हार मोहल्‍ला कैंप निवासी एकता दाहिया ने आवेदन देते हुये बताया कि मेरे माता-पिता का देहांत हो चुका है। मैं अपनी नानी के साथ रहती हूँ एवं मुझे शासन की किसी भी योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है। इस पर महिला एवं बाल विकास विभाग को पात्रतानुसार शासकीय योजनाओं के लाभ दिलाने के निर्देश दिये गए।

अकारण बंद कराई गई ड्यूटी

जनसुनवाई के दौरान निरंजन पटले ने बताया कि मैं एसीसी अडानी लिमि. कैमोर के प्रोडक्‍शन विभाग में पिछले 15 वर्षों से लोडर आपरेटर के पद पर कार्यरत था। परंतु, विगत 1 अप्रैल को अचानक अकारण एवं अनुचित तरीके से मुझे नौकरी से निकाल दिया गया। मेरे पास नौकरी के अलावा आय का कोई अन्‍य साधन न होने के कारण अत्‍यंत परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इसलिए मुझे वापस काम पर रखवाया जाय। इस पर श्रम विभाग को निश्चित समयावधि में उचित कार्यवाही कर शिकायत का निराकरण करने के निर्देश दिये गए।

अनुग्रह राशि दिलायें

जनपद पंचायत कटनी निवासी आनंद कुमार कोरी ने बताया कि मेरे पिता का स्‍वर्गवास हो चुका है। मेरे पिता संबल योजना के तहत पंजीकृत श्रमिक थे। परंतु, पोर्टल में गलत जन्‍मतिथि दर्ज होने के कारण योजनांतर्गत अनुग्रह राशि नहीं मिल पा रही है। इस पर सीईओ जनपद पंचायत कटनी को आवश्‍यक कार्यवाही कर शिकायत के निराकरण करने के निर्देश दिये गए।

बीमा की राशि दिलायें

जनसुनवाई के दौरान ग्राम पहरूआ निवासी सुधारानी गोस्‍वामी पति स्‍व. मुनीमपुरी गोस्‍वामी ने अपनी समस्‍या बताते हुये कहा कि मेरे पति द्वारा वर्ष 2020 में प्रधानमंत्री जीवन ज्‍योति बीमा योजना के अंतर्गत पॉलिसी ली गई थी। वर्ष 2024 में मेरे पति की मृत्‍यु हो गई। उनकी मृत्‍यु के उपरांत बीमा की क्‍लेम राशि के लिए मैं बीमित एजेंसी से लगातार संपर्क कर रहीं हूँ लेकिन मेरी कोई सुनवाई नहीं हो रही है। म‍ेरी आर्थिक स्थिति अत्‍यंत कमजोर है साथ ही बच्‍चों की जवाबदारी भी मुझ पर है। इसलिए मुझे क्‍लेम राशि दिलाई जाय। इस पर अग्रणी जिला प्रबंधक मेझरस किंडो को निश्चित समयावधि में राशि दिलाये जाने के निर्देश दिये गए।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!