Advertisement

मंदिर चोरी का सफल खुलासा होने पर मंदिर कमेटी ने “पुलिस अधीक्षक सहित पुलिस टीम को किया सम्मानित

मंदिर चोरी का सफल खुलासा होने पर मंदिर कमेटी ने “पुलिस अधीक्षक सहित पुलिस टीम को किया सम्मानित

टीकमगढ़ म प्र से कविन्द पटैरिया पत्रकार


थाना खरगापुर के ग्राम सतरई बडेरा स्थित श्री श्री 1008 श्री सिद्धेश्वर महागौरी धाम मंदिर में हुई चोरी की घटना पर पुलिस अधीक्षक श्री मनोहर सिंह मंडलोई के कुशल एवं संवेदनशील नेतृत्व में त्वरित कार्रवाई करते हुए मोहनगढ़ पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर चोरी गए भगवान के आभूषण बरामद किए गए। इस उल्लेखनीय कार्यवाही पर ग्राम सतरई बडेरा के निवासियों एवं मंदिर प्रबंधन समिति ने पुलिस की सराहना करते हुए पुलिस अधिकारियों का सम्मान किया।


दिनांक 04/07/2025 को ग्राम सतरई बडेरा के प्रतिनिधिमंडल द्वारा पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर पुलिस अधीक्षक श्री मनोहर सिंह मंडलोई, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री सीताराम,एसडीओपी टीकमगढ़ श्री अभिषेक गौतम, थाना प्रभारी खरगापुर निरीक्षक श्री गोकुल प्रसाद प्रजापति,चौकी प्रभारी देरी उप निरीक्षक चंदन शाक्य एवं उनकी टीम को पुष्पगुच्छ, शॉल एवं श्रीफल भेंट कर उनका सम्मान किया गया एवं उत्कृष्ट पुलिस कार्यवाही के लिए आभार व्यक्त किया गया।


इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री मंडलोई ने बताया कि धार्मिक स्थलों पर घटित आपराधिक घटनाओं को अत्यंत संवेदनशीलता से लेते हुए तत्काल संज्ञान में लिया जाता है। ऐसी घटनाओं में अपराधियों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया जाता है, जिसमें एसडीओपी एवं संबंधित थाना प्रभारियों द्वारा समन्वित प्रयास कर त्वरित कार्रवाई की जाती है।
पुलिस की इस तत्परता और प्रभावी कार्यशैली से खरगापुर थाना क्षेत्र में आमजन के बीच सुरक्षा की भावना सुदृढ़ हुई है तथा पुलिस के प्रति विश्वास और सहयोग की भावना और अधिक प्रबल हुई है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!