Advertisement

ग्रामीणों ने 8.5 बीघा श्मशान भूमि को समतल कर किया चौधरी चरण सिंह परिवारिकी वानिकी मिशन का आगाज

सत्यार्थ न्यूज श्रीडूंगरगढ- सवांददाता ब्यूरो चीफ

पर्यावरण संरक्षण की दिशा में श्रीडूंगरगढ़ तहसील के गांव लोढेरा ने एक अनुकरणीय पहल करते हुए सामूहिक सहयोग से 1500 पौधों का वृहद वृक्षारोपण किया। सार्वजनिक श्मशान की 8.5 बीघा ऊबड़-खाबड़ भूमि को गांववासियों ने ट्रैक्टर और मानवश्रम के माध्यम से 20 दिनों में समतल कर हरियाली की ओर कदम बढ़ाया। इस अभियान को वर्ष 2027 में मनाई जाने वाली चौधरी चरण सिंह की 125वीं जयंती के पूर्व उपलक्ष्य में “चौधरी चरण सिंह परिवारिकी वानिकी मिशन” के अंतर्गत आयोजित किया गया। इस अवसर पर आयोजित भूमि संवाद एवं वृक्षारोपण कार्यक्रम में संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा भूमि संरक्षण के सर्वोच्च सम्मान “लैंड फॉर लाइफ अवार्ड से सम्मानित पर्यावरणविद् प्रोफ़ेसर श्यामसुंदर ज्याणी की प्रेरक उपस्थिति रही, जिन्होंने ग्रामीणों को वानिकी के महत्त्व से अवगत करवाया। पर्यावरण प्रेमी अमरचंद गोदारा ने बताया कि इस पहल में समस्त ग्रामवासियों ने कंधे से कंधा मिलाकर भागीदारी निभाई और मिशन को धरातल पर साकार किया। उन्होंने बताया कि गांव को प्लास्टिक मुक्त बनाने के लिए भी विशेष कदम उठाए गए हैं जिसके तहत प्रत्येक घर में लोहे व स्टिल की चाय छानने वाली छलनी वितरित की गई और प्लास्टिक छलनी हटाने का आह्वान किया गया, जिसे पूरे गांव ने सहर्ष स्वीकार किया।यह पहल ग्रामीण एकता, पर्यावरणीय चेतना और भावी पीढ़ियों के लिए हरित धरोहर का प्रतीक बन गई है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!