सत्यार्थ न्यूज श्रीडूंगरगढ-सवांददाता ब्यूरो चीफ
श्रीडूंगरगढ़ सेवा केंद्र मालू भवन में रविवार को जैन समाज के विभिन्न पदों और सदस्य के रूप में अपनी महनीय सेवाएं देने वाले स्व.तेजकरण चौरड़िया की पुण्य स्मृति में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। सभा का आयोजन सेवा केंद्र व्यवस्थापिका साध्वी संगीतश्री और डॉ.परम प्रभा के सान्निध्य में हुआ कार्यक्रम में परिवार की ओर से सभा सदस्य और वरिष्ठ श्रावक तुलसीराम चौरड़िया एवं महिला मंडल अध्यक्षा मंजू बोथरा ने भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। स्व.चौरड़िया की नातीले साध्वी स्वर्ण रेखा आदि के संदेश का वाचन भी किया गया। सभा में तेरापंथ सभा मंत्री प्रदीप पुगलिया महिला मंडल की मगनश्री सेठिया और युवक परिषद के रजत सिंघी ने दिवंगत आत्मा के प्रति अपने श्रद्धासुमन अर्पित किए। मंत्री प्रदीप पुगलिया ने बताया कि स्व. तेजकरण चौरड़िया सभा के संगठन मंत्री,श्री ओसवाल पंचायत के मंत्री और तेयुप के अध्यक्ष पद पर अपनी सेवाएं दे चुके हैं। साध्वी संगीतश्री ने परिवारजनों को आध्यात्मिक संबल देते हुए धार्मिक गतिविधियों से जुड़ने की प्रेरणा दी। इस अवसर पर आचार्य प्रवर व साध्वी प्रमुखा के संदेशों का वाचन सभा मंत्री प्रदीप पुगलिया ने किया। कार्यक्रम में तेरापंथ सभा,महिला मंडल,युवक परिषद के पदाधिकारी एवं समाजजन बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।




















Leave a Reply