सत्यार्थ न्यूज श्रीडूंगरगढ़-सवांददाता ब्यूरो चीफ
आज गुरुवार को सरदारशहर रोड पर स्थित अंबेडकर भवन में बहुजन समाज पार्टी इकाई श्रीडूंगरगढ़ की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में छत्रपति शाहुजी महाराज की जयंती बड़ी धूमधाम से मनाई गई कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सीताराम मेघवाल जॉन प्रभारी एवं पूर्व प्रदेश अध्यक्ष बसपा ने कहा कि शाहूजी महाराज ने दलित,पिछडो के हितों के लिए सदैव लड़ाई लड़ी विशिष्ट अथिति चम्पालाल देशप्रेमी जिला प्रभारी बीकानेर ने शाहूजी महाराज कि जीवनी पर प्रकाश डाला! अति विशिष्ट अतिथि बंशीलाल प्रजापत ने पार्टी कि रीती-नीति के बारे में बताया एवं पार्टी की विचारधारा को गांव गांव ढाणी ढाणी तक पहुंचाने की बात कही कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाअध्यक्ष बिंझाराम मेघवाल ने की। उन्होने पार्टी को मजबूती प्रदान करने की बात कही! इसी प्रकार विधानसभा प्रभारी कमल बापेऊ ने बताया की कांग्रेस भाजपा दोनों एक ही सिक्के के दो पहलू है। जो जनता का शोषण करते है। कार्यक्रम में विधानसभा कमेटी का गठन करते हुए एडवोकेट ओमप्रकाश मोहरा को अध्यक्ष व सोनिया राजपुरोहित को उपाध्यक्ष व प्रकाश गाँधी को महासचिव व हरिराम बारूपाल को सचिव,खेराजराम मेघवाल को कोषाध्यक्ष व विजय कुमार नायक को संयोजक चुन्नीलाल गाँधी को सह संयोजक पद पर न्युक्ति देकर पदभार ग्रहण करवाया गया। कार्यक्रम में द्वितीय प्रभारी भैराराम पूनरासर,पूर्व जिलाध्यक्ष अमरचंद बाना व खेताराम गोयल,हरिराम लोढ़ेरा,विपिन मेघवाल,गोपाल ऊपनी,बजरंग प्रजापत सहित नवनियुक्त कमेटी के सदस्य उपस्थित रहे। नवनियुक्ति कमेटी के सदस्य का माला पहनाकर सम्मान किया गया।




















Leave a Reply