Advertisement

सिरोही जिले को केंद्र से मिली बड़ी सौगात, 205 करोड़ की लागत से बनेगी नई सड़क

_________
सिरोही जिले को केंद्र से मिली बड़ी सौगात, 205 करोड़ की लागत से बनेगी नई सड़क
_________

संवाददाता:-हर्षल रावल
सिरोही/राज.


सिरोही। केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने राजस्थान के सिरोही जिले को महत्वपूर्ण परियोजना की सौगात दी है। नई सड़क के लिए 205 करोड़ की स्वीकृति मिलने पर लोगों ने खुशी जताई।
राजस्थान के सिरोही जिले में गुलाबगंज से माउंट आबू तक 23 किलोमीटर लंबी सड़क निर्माण के लिए सरकार ने स्वीकृति दे दी है। इसके लिए करीब 205 करोड़ की राशि भी स्वीकृत की है। केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने सिरोही जिले के लिए इस महत्वपूर्ण परियोजना की सौगात दी है।


सिरोही के सांसद लुंबाराम चौधरी के प्रयासों से यह परियोजना स्वीकृत हुई है। लोग इसकी लंबे समय से मांग कर रहे थे। स्वीकृति मिलने पर लोगों ने खुशी जताई। सांसद चौधरी ने इस सड़क निर्माण के लिए पहले भी केंद्रीय परिवहन मंत्री और राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से भेट की थी। राजस्थान में इस प्रकार की परियोजना के लिए यह सबसे बड़ा बजट है। यह नई सड़क गुलाबगंज, अनादरा, रेवदर और सिरोही के निवासियों को उत्तम कनेक्टिविटी प्रदान करेगी। इससे यात्रा में समय और धन की बचत होगी। माउंट आबू, जो अरावली की सबसे ऊंची चोटी पर स्थित है, हिंदू और जैन धर्म का प्रमुख तीर्थस्थल है। यहां के ऐतिहासिक मंदिर और प्राकृतिक सौंदर्य प्रति वर्ष लाखों देशी-विदेशी पर्यटकों को आकर्षित करते हैं।

केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने स्वयं दी जानकारी:-
गुलाबगंज से माउंट आबू तक करीबन 23 किलोमीटर सड़क बनेगी। इसके लिए लगभग 205 करोड़ की राशि स्वीकृति की है। यह जानकारी केन्द्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने स्वयं के सोशल साइट X पर भी शेयर की है।

सांसद लुंबाराम चौधरी बोले- जल्द शुरू होगा कार्य:-
सांसद लुंबाराम चौधरी ने कहा कि उनके अथक प्रयास से गुलाबगंज से माउंट आबू सड़क की स्वीकृति मिल गई है। यदि सब कुछ सही रहा तो बहुत ही जल्द गुलाबगंज से माउंट आबू के लिए सडक़ बनने की तैयारी आरंभ कर दी जाएगी। इसके लिए सीआईआरएफ स्कीम के तहत लगभग 205 करोड़ की स्वीकृति राशि मिली है। इधर, इस सड़क की स्वीकृति पर पूर्व विधायक संयम लोढा ने भी सांसद को फोन कर खुशी जताई है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!