रिपोर्टर:-अजय कुमार रजक
जिला:-गिरिडीह
अनुमंडल:-डुमरी
ब्रह्माकुमारीज ईश्वरीय विश्वविद्यालय द्वारा शिव जयंती कल
डुमरी:प्रजापिता ब्रह्माकुमारीज ईश्वरीय विश्वविद्यालय
के राजयोग केंद्र इसरीबाजार द्वारा शुक्रवार (15 मार्च) को 88वां त्रिमूर्ति शिव जयंती महोत्सव समारोह भवन इसरीबाजार में मनाया जाएगा।कार्यक्रम को लेकर के विशेष तैयारी किया जा रहा है।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में धनबाद राजयोग केंद्र के राजयोगिनी अन्नु दीदी शामिल होंगे।उक्त जानकारी राजयोग केंद्र इसरी बाजार के लालमणि साव ने दी है।














Leave a Reply