सत्यार्थ न्यूज श्रीडूंगरगढ़-सवांददाता ब्यूरो चीफ
लाधडिया वह बिरमसर की रोही में वन्यजीव प्रेमियों ने एक घायल हिरण की जान बचाकर सराहनीय कार्य किया एबीवीपी के नगर मंत्री लालचंद मेघवाल ने बताया की युवा क्रांतिकारी संगठन के कार्यकर्ताओं को रोही में एक घायल हिरण मिला जिसको प्रथमतया देखनें से लग रहा था कि कुतों द्वारा हमला करने के बाद अपनी जान बचाने के कंटीली झाड़ियों (बाड़) में छिप गया जिससे और ज्यादा घायल हो गया युवा क्रांतिकारी संगठन के कार्यकर्ताओं को सूचना मिलने पर तुरन्त मौके पर पहुँचे व घायल हिरण को रेस्क्यू कर प्राथमिक उपचार इंजेक्शन वह पट्टी करवाकर खाने पीने की व्यवस्था की ततपश्चात युवाओं ने वन्य जीव को गांव से दूर वन में छोड़ दिया इस पुण्य कार्य में पट्टी व इंजेक्शन सहित अन्य खर्चे की राशि का सहयोग भाजपा नेता सुनील तावनियाँ दिया। एबीवीपी के नगर मंत्री लालचंद मेघवाल सहित ग्रामीणों ने युवाओं व सुनील तावनियाँ का धन्यवाद ज्ञापित कड़ते हुए आभार जताया




















Leave a Reply