Advertisement

समाज प्रतिभा को प्रोत्साहित करने हेतु संकल्पित है,शाकद्वीपीय ब्राह्मण उच्च शिक्षा समिति प्रदेश अध्यक्ष सत्यदीप

सत्यार्थ न्यूज श्रीडूंगरगढ़-सवांददाता ब्यूरो चीफ

शाकद्वीपीय ब्राह्मण समाज के प्रतिभाशाली छात्रों को उच्च शिक्षा के संबल हेतु शाकद्वीपीय ब्राह्मण उच्च शिक्षा समिति द्वारा समाज के प्रतिभाशाली छात्रों को नीट एवं जेईई की तैयारी करने वालों को कोचिंग क्लास हेतु प्रतिभा सम्मान सहयोग35हजार की सहयोग राशि प्रदान की जायेगी। राजस्थान प्रांतीय महासभा के अध्यक्ष व साहित्यकार सत्यदीप ने जानकारी देते हुए बताया कि विगत सात वर्षों से समिति यह कार्य कार्य समाज के आर्थिक दृष्टि से कमजोर प्रतिभाओं को यह सहयोग प्रदान किया जा रहा है।इसके अतिरिक्त दसवीं कक्षा में 80 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले 10 विद्यार्थियों को 2500रूपये की राशि का प्रोत्साहन सम्मान प्रदान किया जायेगा। इस बार यह प्रतिभा सम्मान कार्यक्रम दिनांक29जून 2025 को लाडनू में किया जायेगा। विस्तृत जानकारी हेतु संपर्क नंबर आर के शर्मा 9414139950 महेश भोजक 9414001801
प्रतिभाएं 15 जूून 2025 तक इन नंबरों पर आवेदन कर सकती है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!