Advertisement

मानवता की सेवा सबसे बड़ी सेवा-निर्जला एकादशी पर नर नारायण सेवा संस्थान परिवार द्वारा लगाई मीठे ठंडे शरबत,केला,चॉकलेट, आइसक्रीम लस्सी की छबील राहगीरो ने भी खूब चखा का प्रसाद।

सत्यार्थ न्यूज श्रीडूंगरगढ़-सवांददाता ब्यूरो चीफ

निर्जला एकादशी पर सेवा का भाव प्रेम और भगवान नारायण के प्रति भक्ति पर आधारित है। इस दिन उनके प्रति अपनी भक्ति प्रकट करनी चाहिए। जिसका माध्यम है। सेवा के माध्यम से,आप भगवान नारायण को प्रसन्न करते हैं और उनके आशीर्वाद प्राप्त करते हैं। निस्वार्थ भाव से की गई मानवता की सेवा वास्तव में सबसे बड़ी व सच्ची सेवा है यह बात निर्जला एकादशी पर नर नारयण सेवा संस्थान परिवार द्वारा लगाई लस्सी,केपरीना,रोज,ओरंज शरबत आइसक्रीम केला, चॉकलेट,छाछ की छबील का शुभारंभ करते हुए संस्थान की अध्यक्षा सुषमा श्याम करनानी व सेवादारों ने कही आज निर्जला एकादशी के उपलक्षय पर नर नारायण सेवा संस्थान श्री डूंगरगढ़ ने की आम नागरिको को लस्सी, रोज शरबत ऑरेंज शरबत केरिपाना शरबत,आइसक्रीम केला और चॉकलेट का वितरण किया गया। गत वर्षो से निरन्तर सेवा में तत्पर नर नारायण सेवा संस्थान परिवार द्वारा इस बार भी आज निर्जला एकादशी के पुण्य अवसर पर घुमचक्कर जोधपुर मिष्ठान भण्डार के पास मीठे गुलाबयुक्त शरबत,केपरीना शरबत,ओरंज शरबत केला,आइसक्रीम चॉकलेट,आइसक्रीम की छबील लगाकर आमजन की सेवा की। सेवादारों द्वारा सुबह 9 बजे से ही राहगीरो की प्यास बुझाने के लिए लगाई गई छबील इस भीषण गर्मी में आमजन राहगीरों के कलेजे को ठंडक पहुंचा रही थी ठंडा व मीठे व शरबत, छाछ,आइसक्रीम लेकर हर आते-जाते की तरफ सम्मान से दोड़ते हुए संस्थान परिवार के सदस्यों ने आमजन की जमकर शाबाशी बटोरी। राहगीरों ने भी छबील का खूब आंनद उठाया बच्चों ने आइसक्रीम का जमकर लुफ्त उठाया हर बार की तरह इस बार भी छबील पर खासतौर स्वच्छता अभियान को नजर में रखते हुए साफ सफाई का विशेष ध्यान रखा गया। संस्थान के संस्थापक धनराज जस्सू ने बताया की प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी धार्मिक कार्यो के अंतर्गत निर्जला एकादशी के उपलक्षय पर श्री डूंगरगढ़ के घूमचककर पर विशाल सेवा शिविर क़ा आयोजन किया गया है, इस आयोजन मे संस्थान के सहयोग कर्ताओ ने बढ़ चढ़ के धन सहयोग किया है और सहयोग कर्ताओ के सहयोग से ही विशाल सेवा का आयोजन आम नागरिको के लिए किया गया है जो आज सुबह 9 बजे से श्याम 6 बजे तक यह सेवा शिविर जारी रहेगा। आज इस सेवा शिविर मे उपस्थित है संस्थान अध्यक्ष सुषमा करनानी,श्याम करनानी,आनंद जोशी विनोद कुमार तोलम्बीया,प्रदीप तवर,राजकुमार राजपुरोहित , सीताराम मोसुण,राजकुमार नाई,राजेश महावर,कैलाश,महेंद्र नाथ,अभिषेक,गोरीशंकर,मुकेश गोड़ भेरू महादेव श्याम गुसाईं सहित अनेक नन्हें सेवादार सुबह से ही सेवाकार्य में जुटे रहे। साथ साथ अनेक गणमान्य व्यक्तियों ने सेवा मे अपना श्रम दान किया

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!