बदायूं ,गोवंशों के लिए सरकार द्वारा हो रही तमाम वयवस्थो के बाद भी कचरा खाने के लिए मजबूर है गाय आला अधिकारी कानो में तेल डाल कर सोए
बिनावर नव निर्मित नाले चोक ग्राम पंचायत को ही नही अपने लगाए कूड़े दानो का होश
सालारपुर विकास खंड के कस्बे बिनावर में विकास के लिए आए सरकारी करोड़ों रुपए का ऐसा दुर्पयोग शायद ही कहीं और देखने को मिला होगा जहां हर गली में बनाए गए कूड़े दान और नालों में कभी कभी ही सफाई कर्मी ध्यान देते होगे गर्मियों और बदलते मौसम में कई तरह की बीमारियों का खतरा मदराने लगा है.
वही कचरे के ढेर को गाय तथा अन्य जानवर खाते रहते है और बीमारी का शिकार हो जाते है। दिन रात सरकार गौवंशो के लिए जहा इतना सब कर रही है वही आला अधिकारियों के लिए उनके कानो में जू तक नही रेंगती।
वही ग्राम पंचायत के 70% से अधिक नालों में कचरे के ढेर जमा है और जिम्मेदार अपने कानो में तेल डालकर बैठे है। बही सरकारी पैसे से बने कूड़े दान अपने आप को कचरे के अंदर दावा चुके है मगर ना ही उनको कभी साफ किया गया ना ही कभी उसको दुबारा कोई देखने या सही करने आया। छूट पुट बारिश में बिनावर का पानी सड़कों पर घूमता नजर आता है। तो बही कस्बे से बाहर पानी की निकासी का कोई उचित प्रबंध नही है नाम को नाला बनाकर। बस जनता को गुमराह किया गया।