Advertisement

कुनिहार से चुराए हुए बोलेरो कैंपर के टायरो की गुत्थी को पुलिस ने सुलझाया रामशहर से पकड़ा गया आरोपी 

 

कुनिहार  26-05-2025 को गांव जघाणा निवासी श्री प्रेम चन्द ने पुलिस थाना कृनिहार में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि इनकी कुनिहार में अर्की रोड पर महादेव स्टील के नाम से दूकान है इनके पास एक बोलेरो कैम्पर गाड़ी है जिसे यह अपनी दूकान के पास ही खड़ी करते हैं। दिनाक 23-05-2025 को इन्होंने उपरोक्त गाड़ी को अपनी दुकान के पास ही खड़ी की थी तथा स्वय दुकान बन्द करके अपने घर चले गये थे I दिनाक 26-05-2025 को जब यह प्रात अपनी दुकान के पास आये तो इनकी उपरोक्त गाडी के चारो टायर व गाड़ी के अन्दर से एक जैक चोरी होने पाये गये । इन्होंने अपने चोरी हुये सामान की तलाश अपने तौर पर भी की परन्तु कहीं भी पता न चला जो इनकी उपरोक्त गाड़ी के टायरों व जैक को कोई नामालूम शख्स चोरी करके ले गया है। चोरी हुये सामान की कीमत लगभग 50,000/-रू० है। जिस पर पुलिस थाना कुनिहार में उपरोक्त अभियोग पंजीकृत किया गया था । *इस अभियोग के अन्वेषण के दौरान चोरी हुये टायरों व अन्य सामान की तलाश थाना कुनिहार की पुलिस टीम द्वारा तत्परता से की जा रही थी जो तलाश के दौरान थाना कुनिहार की पुलिस टीम द्वारा CCTV FOOTAGE व अन्य तकनीकी साक्ष्यों के विश्लेषण के आधार आरोपी की पहचान करके दिनांक 28-05-2025 को को उक्त मामले में संलिप्त आरोपी बबलू उर्फ बलबीर पुत्र स्व० श्री राम लाल निवासी गाव बहलम डाकखाना डोली तह० रामशहर जिला सोलन हि०प्र० उम्र 26 वर्ष को रामशहर से गिरफतार किया गया। चोरी हुये चारों टायरों व जैक को ब्रामद कर लिया गया है। इसके अतिरिक्त वारदात में प्रयुक्त किये गये वाहन को भी जब्त किया गया। गिरफतार आरोपी के पूर्व अपराधिक रिकार्ड की पड़ताल की जा रही है । गिरफतार आरोपी को आज माननीय न्यायालय में पेश किया जायेगा। मामले में जांच जारी है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!