Advertisement

दहेज के लिए मारपीट कर विवाहिता को बच्चे सहित निकाला घर से पति सहित 6 जनों के खिलाफ मामला दर्ज 2.शराब दुकानदार के सेल्समैन के साथ मारपीट कर 45000 रुपये नगदी व सोने लॉकेट छीना पेट्रोल डालकर जलाने की कोशिश मामला दर्ज।

सत्यार्थ न्यूज श्रीडूंगरगढ़- सवांददाता ब्युरो चीफ

1.दहेज के लोभियों ने एक मोटरसाइकिल व एक लाख नगदी नही देने पर विवाहिता को बच्चे सहित निकाला घर से पति सहित 6 जनों के खिलाफ मामला दर्ज

क्षेत्र में दहेज से घर उजड़ने की घटनाएं लगातार बढ़ रही है। क्षेत्र के गांव माणकरासर निवासी बालनाथ की पुत्री गंगादेवी ने सेरूणा थाने में सीकर निवासी अपने पति विनोदनाथ पुत्र दीननाथ कालबेलिया नणदोई अतंरनाथ पुत्र बनवारीनाथ,जेठानी सरोज पत्नी विश्रामनाथ व काली देवी पत्नी राजूनाथ, जेठ रणजीत पुत्र दीननाथ व राजूनाथ पुत्र श्रवणनाथ के खिलाफ कम दहेज को लेकर मारपीट व परेशान करने तथा बच्चे सहित घर निकालने के आरोप लगाते हुए मामला दर्ज करवाया परिवादिया ने पुलिस को बताया कि उसका विवाह आरोपी विनोदनाथ के साथ 7 जनवरी 2024 को हुआ। उसके पिता ने अपनी हैसियत से बढ़कर उसे दहेज दिया। परंतु आरोपियों ने कम दहेज देकर समाज मे उनकी नाक कटवा देने पर तंग परेशान करना शुरू कर दिया। कई बार परिजनों को बताया लेकिन वो उसे घर बसाने के लिए ससुराल भेज देते। 3 मई 2025 को आरोपियों ने दहेज में एक लाख नगदी व एक मोटरसाइकिल लेकर आने की मांग करते हुए उसके साथ मारपीट की और उसे 6 माह के पुत्र के साथ घर से निकाल दिया। इसके बाद पीड़िता का भाई उसे लेकर आया और फतेहपुर व चूरू के सरकारी अस्पताल में ईलाज करवाया। उसके बाद भाई उसे माणकरासर ले आया। आरोपियों ने उसका स्त्रीधन लौटाने से भी मना कर दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

2.शराब दुकानदार के सेल्समैन के साथ मारपीट कर 45000 रुपये नगदी व सोने लॉकेट छीना पेट्रोल डालकर जलाने की कोशिश मामला दर्ज।

श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र के सोनियासर शिवदानसिंह गांव स्थित एक कंपोजिट मदिरा दुकान पर शुक्रवार रात करीब 8 बजे एक बड़ी वारदात हुई। दुकान पर कार्यरत सेल्समैन मनोज मेघवाल और उसका साथी हरिराम राजेडू पर पांच युवकों ने जातिसूचक गालियाँ देते हुए हमला कर दिया। मारपीट के बाद आरोपियों ने ₹45,000 नकद व सोने का लॉकेट छीन लिया। इतना ही नहीं, पेट्रोल छिड़ककर दोनों को जलाने की भी कोशिश की गई। पीड़ित मनोज ने पुलिस को बताया कि वे रोज़ की तरह दुकान बंद कर रहे थे, तभी इसी गांव के निवासी छैलूसिंह, बजरंगसिंह, छोटूसिंह, रतूसिंह और खींवसिंह दुकान पर पहुंचे और शराब की मांग करने लगे। पैसे माँगने पर गाली-गलौज और मारपीट शुरू कर दी गई। तीन आरोपी दुकान के अंदर घुसे और दोनों कर्मचारियों को पीटा। इसके बाद दुकान से बाहर निकालकर दुबारा हमला किया गया और जेब में रखे पैसे और गहने छीन लिए। पीड़ितों का आरोप है कि आरोपियों ने पेट्रोल छिड़ककर दुकान, गाड़ी और उन पर आग लगाने की कोशिश की। जैसे-तैसे दोनों ने भागकर जान बचाई। जाते-जाते हमलावर दुकान में पथराव कर नुकसान पहुंचा गए और ताले की चाबी भी ले गए। पुलिस ने विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। जांच सीओ निकेत पारीक द्वारा की जाएगी।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!