Advertisement

संडक चौडीकरण निर्माण कार्य जंगल की बनी फजीहत धड़ले से काट रहे सैकड़ो पेड़ वन बिभाग कि लपरवाही के कारण

संडक चौडीकरण निर्माण कार्य जंगल की बनी फजीहत धड़ले से काट रहे सैकड़ो पेड़ वन बिभाग कि लपरवाही के कारण ,,

रिपोर्टर, गुलाब यादव
स्थान, बगीचा / जशपुर / छतीसगढ


छतीसगढ / जशपुर / सन्ना तहसील के ग्राम पंचायत नन्हेंशर से जोकारी होते हुए ग्राम पंचायत कवई पहुच मार्ग के संडको मे पुल पुलिया ढलाई के सहारे के लिए सैकड़ो साल पेड काट कर सेंट्रींग का सहारा के लिए अनेक पेड की बली दि जा रही है इस तरह जंगल लगा तार कटता रहे तो गांव मे अनेको दिक्कते आ जाएगे आप को बता दे कि लगा तार ठेकेदार के घटिया काम पर वन विभाग मेहरबान विभाग का अधिकारी ध्यान नही दे रहे है सैकड़ो पेड की कटाई हो रही है ठिकेदार के काले करनामे से नष्ट हो रहा जंगल जंगल विभाग मौन गांव के लोगों को हो रही है बडी दिक्कते जंगली जानवर पशु पक्षी इधर उधर दर दर भटक रहा हैं, गर्मी को देखते हुए हैं पहाडी क्षेत्र के लोगों मे आक्रोशित बेचैनी देखने को मिल रही हैं ,ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को बडा समस्या हो सकता है या आफत का काल बन जाएगा है। जिमेदार लोग अनजान एवं मौन है क्षेत्र के लोग बिभाग एव प्रशासन से जंगल की रक्षा एवं ‘ जंगल काटने वाले पर सक्त करवाही करने की गुहार लगाई हैँ ।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!