Advertisement

जल गंगा संवर्धन अभियान नगर की पाइपलाइन एवं नल कनेक्शन की टोटियों को सुधारा जाकर दिया जा रहा जल संरक्षण का संदेश

जल गंगा संवर्धन अभियान नगर की पाइपलाइन एवं नल कनेक्शन की टोटियों को सुधारा जाकर दिया जा रहा जल संरक्षण का संदेश

हरिशंकर पाराशर सत्यार्थ न्यूज़ संवाददाता


कटनी। जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी एवं निगमायुक्त श्री नीलेश दुबे के निर्देशन में नगर पालिक निगम कटनी द्वारा विभिन्न जन जागरूकता गतिविधियों का आयोजन किया जाकर नागरिकों को जल संरक्षण एवं संवर्धन का संदेश दिया जा रहा है।

अभियान के तहत नगर निगम के जल प्रदाय विभाग के प्रभारी कार्यपालन यंत्री श्री सुधीर मिश्रा एवं उपयंत्री श्री मृदुल श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में पानी के अपव्यय को रोकने एवं जल संरक्षण को दृष्टिगत रखते हुए नगर की पेयजल सप्लाई की पाइप लाइनों के लीकेज का सुधार कार्य सहित टपकते पानी वाले नलों की मरम्मत सहित सार्वजनिक नलों की क्षतिग्रस्त टोटियों के बदलने के किया जाकर लोगो से जल अपव्यय को रोकने के संबंध में चर्चा की जाकर जल संरक्षण हेतु प्रेरित किया जा रहा है।

जल के संरक्षण और संवर्धन हेतु आयोजित इस महत्वपूर्ण अभियान के तहत जलप्रदाय की टीम द्वारा कटाएघाट दुगाड़ी नाला के पास स्थित 600 एमएम पाईप लाईन से लीक हो रहे पानी के सुधार का कार्य कराया जाकर जल संरक्षण का संदेश दिया गया। इसके अतिरिक्त अभियान के तहत नगर के अन्य स्थलों आधारकाप बस्ती में एच.डी.पी.ई पाइप लाइन लीकेज, कुंदन दास स्कूल के पास की लीकेज पाईन सहित बरगवां स्थित एल.आई.सी ऑफिस के पास 6 इंच वाल्व की रिपेयरिंग का कार्य कराया जाकर लीकेज सुधार के माध्यम से अपव्यय हो रहे जल को रोकने का प्रयास किया जाकर जल संरक्षण एवं संवर्धन का संदेश दिया गया।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!