राधिका पब्लिक स्कूल मंडावर के छात्र छात्राओ ने किया राजधानी का शैक्षणिक भ्रमण
खास/अंग्रेजी माध्यम के छात्र छात्राओ ने गुरुजनो सहित राजधानी जयपुर का किया भ्रमण
रिपोर्ट ब्यूरों चीफ/मनोज खंडेलवाल
लोकेशन/मंडावर
मंडावर कस्बे के सुप्रसिद्ध शिक्षण संस्थान साईंस कैम्पस स्कूल की ही अंग्रेजी माध्यमयुक्त संस्था राधिका पब्लिक स्कूल के छात्र-छात्रायें अपने गुरुजनो के साथ रविवार को राजस्थान की राजधानी व पिंकसिटी जयपुर के शैक्षणिक भ्रमण पर गये उक्त शैक्षणिक भ्रमण पर विद्यालय के करीबन अस्सी छात्र-छात्रायें अपने गुरुजनो के साथ दो स्कूल बसो में जयपुर के लिये रवाना हुये इस दौरान उक्त शैक्षणिक भ्रमण की दोनो बसो को संस्थान के व्यवस्थापक तथा खंडेलवाल समाज मंडावर के उभरते सितारे विजय झालानी नें हरी झंडी दिखाकर रवाना किया इसी क्रम में विद्यालय के समन्वयक विवेक अग्रवाल नें बताया कि उक्त शैक्षणिक भ्रमण के दौरान राजधानी जयपुर पहुँचने के बाद सभी ने सर्वप्रथम खोले के हनुमान जी के दर्शन किये फिर वहाँ स्थित सीताराम मंदिर,गणेश मंदिर,माँ गायत्री मंदिर सहित राधा कृष्ण मंदिर के दर्शन करने के साथ ही वहाँ उक्त समस्त मंदिरो की उत्कृष्ट कलाकृति को देखा व जाना फिर सभी ने एक साथ बैठकर खाना खाया जिसमे सभी ने आपस में खाना एक दूसरे के साथ साझा करते हुये एक दूसरे के प्रति समानता दिखाई फिर भ्रमणशील छात्र छात्राये व गुरुजन राजधानी जयपुर के मानसरोवर स्थित फन किंगडम पहुँचे जहाँ समस्त छात्र छात्राओ ने वहाँ मौजूद विभिन्न तरह के ढेर सारे झूलो पर झूलकर आनंद लिया व साथ ही वहाँ मौजूद अनेक प्रकार के स्टैच्यू के साथ अपने अपने फोटो खिचंवायें इसके बाद वहाँ से वापस मंडावर के लिये रवाना होने के साथ ही सभी छात्र छात्राओ ने बसों में अनेक प्रकार के भजन व गाने गायें तथा वर्ड मीनिंग प्रतियोगिता व अताक्षरी भी खेली इस प्रकार भ्रमण पर गये समस्त बच्चो ने आते व जाते समय ढेर सारा मनोरजंन किया तथा साथ ही उक्त शैक्षणिक भ्रमण के दौरान सभी बच्चो में भारी उत्साद देखा गया