Advertisement

सोनभद्र -*दो माह से प्रभारी विहीन पुलिस चौकी सरई गढ़, कौन सुने फरियादियों की समस्या*

*दो माह से प्रभारी विहीन पुलिस चौकी सरई गढ़, कौन सुने फरियादियों की समस्या*

 

 

*चंद्रभान सिंह को गए लगभग दो माह हो गए, दो हेड कांस्टेबल के सहारे चौकी*

 

 

*सोनभद्र*/सत्यनारायण मौर्य/संतेश्वर सिंह

Mo 9580757830

 

सोनभद्र रायपुर थाना क्षेत्र की पुलिस चौकी लगभग दो माह से उपनिरीक्षक विहीन है पुलिस चौकी में मात्र दो हेड कांस्टेबल तैनात है उन्ही के सहारे चौकी का संचालन हो रहा है।

पहले उपनिरीक्षक रहे चंद्रभान सिंह का तबादला गैर जनपद हुए दो माह का समय बीत गया लेकिन सरई गढ़ पुलिस चौकी को कोई उपनिरीक्षक अभी तक नहीं मिला जो पुलिस महकमे की कार्यशैली पर तरह तरह के सवाल उठ रहे हैं दो माह से प्रभारी विहीन चौकी का मामला कई प्रकार के सवालों को जन्म दे रहा है और चट्टी ,चौराहों पर इस बात की चर्चा भी हो रही है कि आखिर क्या कारण है कि दो माह से चौकी इंचार्ज विहीन है या किसी अधिकारी की नजर नहीं पड़ रही हैं या कोई चौकी सरई गढ़ आना नहीं चाहता तमाम प्रश्न खड़े हो रहे हैं।

चौकी में दो हेड कांस्टेबल है कही किसी गांव में कोई अप्रिय घटना हो जाय तो दोनो कांस्टेबल एक साथ भी नहीं जा सकते है क्योंकि एक सिपाही की ड्यूटी वायरलेस सेट के पास होती है ऐसे में एक सिपाही क्या कर सकता है।

जानकारी के अनुसार रायपुर थाना से एक उपनिरीक्षक की ड्यूटी लगाई गई है लेकिन चौकी सरई गढ़ में लेकिन वे भी तभी आते है जब कोई जरूरी कागजी कार्य पूरा करना होता है दो माह से प्रभारी विहीन चौकी होने से क्षेत्रीय लोगों में भी अपनी सुरक्षा के प्रति भय बना हुआ है क्योंकि इस क्षेत्र में पहले कई चोरियां हो चुकी है जिनका पर्दाफाश तक नही हो पाया चट्टी चौराहों के व्यापारी दुकानदार आदि को अपनी सुरक्षा का भय रहता है ऐसे में जो भी चौकी प्रभारी होते है फोर्स के साथ चट्टी चौराहों पर गस्त कर आम जनमानस में सुरक्षा का एहसास दिलाते है लेकिन पुलिस चौकी सरई गढ़ प्रभारी निरीक्षक विहीन होने से फरियादियों को भी इधर उधर भटकना पड़ रहा है तथा क्षेत्रीय ग्रामीण व्यापारियों में अपनी सुरक्षा का भय सता रहा है।

इस संबंध में जब अपर पुलिस अधीक्षक कालू सिंह से सेल फोन पर वार्ता की गई तो उन्होंने ने बताया की बहुत जल्द एक दो दिन में पुलिस चौकी सरई गढ़ में चौकी प्रभारी की पोस्टिंग कर दी जाएगी।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!