Advertisement

सोनभद्र -अनियंत्रित ट्रक नहर में पलटी,नहर की पटरी पर बैठे लोग आए चपेट में तीन की मौत

अनियंत्रित ट्रक नहर में पलटी,नहर की पटरी  पर बैठे लोग आए चपेट में तीन की मौत

 

ग्रामीणों ने बेलखुड़ी मुख्य मार्ग किया जाम सी ओ सदर तहसीलदार के आश्वासन पर माने ग्रामीण

 

 

सोनभद्र /सत्यनारायण मौर्य/संतेश्वर सिंह

Mo 9580757830

 

दिनांक 05/05/2025 को लगभग 18:00 बजे ट्रक संख्या यूपी 61एटी 0722 बेलखुरी से नौगढ़ की तरफ जा रहा था कि थानाक्षेत्र पन्नूगंज अंतर्गत बेलखुरी नौगढ मुख्य मार्ग पर ग्राम सभा बनौरा प्रथम (तेलियापुर) के पास अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे नहर में चला गया, जिससे सड़क के किनारे बैठे क्रमशः 1-इश्तियाक शाह पुत्र बंधु शाह (उम्र 55 वर्ष सांई/मुस्लिम) 2-अफसार शाह पुत्र शराफत शाह (उम्र-6 वर्ष , सांई/मुस्लिम) 03-अफसाना पत्नी शराफत शाह (उम्र 30 वर्ष सांई/मुस्लिम) समस्त निवासीगण ग्राम-बनौरा प्रथम, तेलियापुर) ट्रक की चपेट में आ जाने से मौके पर मृत्यु हो गई, जिसको लेकर लगभग 125-150 परिजनों/ग्रामीणों द्वारा ग्राम तेलियापुर के समक्ष बेलखुरी नौगढ़ मुख्य मार्ग को लगभग 18:30 बजे अवरुद्ध कर दिया गया| सूचना पर श्रीमान क्षेत्राधिकार सदर, स्थानीय थाना पन्नूगंज, थाना रामपुर बरकोनिया, थाना रायपुर, थाना मांची पुलिस व नायब तहसीलदार सदर महोदय मौके पर पहुंचकर ट्रक ड्राइवर रिंकु शाह पुत्र खुर्शीद शाह उम्र करीब 35 वर्ष निवासी ग्राम-बनौरा प्रथम, थाना-पन्नूगंज, जनपद-सोनभद्र को हिरासत में लेकर थाना पन्नूगंज भेज दिया गया| नायब तहसीलदार सदर महोदय ₹500000 व हर संभव सहायता के आश्वासन पर समय 19:30 बजे उक्त परिजनों/ग्रामीणों द्वारा जाम हटा लिया गया| पुलिस द्वारा तीनों शव को कब्जे में लेकर पंचायतनामा की विधिक कार्यवाही करते हुए पोस्टमार्टम हेतु चीरघर लोढ़ी रॉबर्ट्सगंज भेज दिया गया‌ है|

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!