Advertisement

डुमरी जल मीनार निर्माण में अनियमितता को देख उपायुक्त को दिया आवेदन

http://satyarath.com/

रिपोर्टर:-अजय कुमार रजक
जिला:-गिरिडीह
अनुमंडल:-डुमरी

जल मीनार निर्माण में अनियमितता को देख उपायुक्त को दिया आवेदन

डुमरी:मधगोपाली पंचायत के ग्रामीणों ने नल जल योजना के तहत मधगोपाली पंचायत के दुधपनिया में
लगाये गये जल मीनार में भारी अनियमितता बरतने की शिकायत करते हुए उपायुक्त को आवेदन देने की बात कही है।साथ ही एसडीएम और बीडीओ को एक हस्ताक्षरयुक्त आवेदन दिया है वहीं लोगों की शिकायत मिलने के उपरांत मंगलवार को हिन्द मजदूर किसान यूनियन के अनुमंडल अध्यक्ष गंगाधर महतो दुधपनिया पहुंच शिकायत का भौतिक सत्यापन कर शिकायत को सही पाया।ग्रामीणों ने बताया कि जल नल योजना के तहत जल मीनार तीन पुराने चापाकल में लगा दिया गया है जबकि तीनों चापाकल पूर्व से खराब है और पानी का स्रोत नहीं है।बताया कि रामचन्द्र रविदास के घर के सामने पुराना चापाकल से जब मीनार लगाया गया है,त्रिलोकी महतो के घर के सामने,दुर्गा मंडप के सामने इन सभी पुराना चापानल में ही लगाया गया है।जल मीनार के निर्माण में घटिया सामग्री एवं निम्न श्रेणी का पाइप डाला गया है जिससे हम ग्रामीणों में आक्रोश है।ग्रामीणों ने अधिकारियों से जांच पड़ताल कर दोषियों के विरुद्ध उचित कार्रवाई की मांग की है ताकि जल मीनार लगाने की सार्थकता पूरी हो और गरमी में लोगों को पानी के लिए भटकना नहीं पड़े।इस दौरान भोला प्रसाद,बोधी महतो,लालचंद महतो,महेन्द्र
ठाकुर,बासुदेव कुमार,गिरधारी ठाकुर,गिरजा कुमारी, जागेश्वर महतो,उमेश कुमार हनीफ अंसारी,लोचनी देवी,राधेश्याम,बंधु महतो,तालेश्वर कुमार,शंकर महतो,
बलराम महतो,देवनी देवी,आवन्ती देवी,ईश्वर महतो आदि उपस्थित थे।

https://satyarath.com/

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!