Advertisement

सुबह देश और राज्यों से बड़ी खबरें एक साथ

सत्यार्थ न्यूज श्रीडूंगरगढ़- सवांददाता ब्युरो चीफ

सुबह देश राज्यों से बड़ी खबरें

*==============================*

*1* क्रिएटर्स का महाकुंभ: पीएम मोदी आज मुंबई में करेंगे वेव्स का आगाज; 90 देश और 10 हजार प्रतिनिधि होंगे शामिल

*2* प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज से आंध्र प्रदेश सहित तीन राज्यों के दो दिवसीय दौरे पर रहेंगे और इस दौरान 68,000 करोड़ रुपये से अधिक की योजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण करेंगे। पीएम मोदी शुक्रवार को केरल में ‘विझिनजाम अंतरराष्ट्रीय बहुउद्देशीय बंदरगाह’ का उद्घाटन करेंगे

*3* मोदी सरकार कराएगी जातिगत जनगणना, गन्ना किसानों को भी दी बड़ी सौगात; कैबिनेट बैठक में फैसला

*4* भारत ने पाकिस्तान के लिए एयरस्पेस बंद किया, 2 मई तक पाकिस्तानी फ्लाइट नहीं उड़ सकेंगी; पीएम आवास पर एक घंटे हाईलेवल मीटिंग हुई

*5* जाति जनगणना के फैसले को राहुल गांधी का समर्थन, बोले- यह पहला कदम, अब तारीख बताएं,’हमने पूरे देश में कैंपेन चलाया, तब हो रही जाति जनगणना’, राहुल गांधी बोले- तोड़ी जाए 50 फीसदी आरक्षण की दीवार

*6* राहुल गांधी ने पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए कानपुर के शुभम द्विवेदी के परिजनों से मुलाकात के बाद कहा, जम्मू-कश्मीर में हुई नृशंस वारदात में शामिल दहशतगर्दों को इस अपराध की कीमत चुकानी होगी। उन्होंने कहा, सख्त कार्रवाई करते हुए आतंकियों को एहसास कराना होगा कि वे भारत के साथ ऐसा नहीं कर सकते

*7* कानपुर में राहुल को देख फफक पड़ीं शुभम की पत्नी, गले लगाया…दिलासा दी; बोले-मैंने भी पिता, दादी को खोने का दर्द झेला,राहुल गांधी बोले- आतंकी हमले के जिम्मेदार लोगों को कीमत चुकानी होगी, पीएम नरेंद्र मोदी एक्शन लें, समय बर्बाद नहीं करना चाहिए;

*8* पूर्वोत्तर का विकास मोदी सरकार की प्राथमिकता’, हाई-स्पीड कॉरिडोर को मंजूरी मिलने के बाद बोले अमित शाह

*9* एक मई से कुछ ऐसे वित्तीय बदलाव होने वाले हैं जिनका आप पर सीधे असर पड़ सकता है। इन बदलावों में एटीएम से सीमा से ज्यादा निकासी, रेलवे से टिकट बुकिंग और एफडी की ब्याज दरों में फेरबदल आदि शामिल हैं। साथ ही, मई में बैंकों की छुट्टियों की भी आरबीआई ने लिस्ट जारी कर दी है

*10* रेलवे टिकट बुकिंग के नियमों में बदलाव किया जा रहा है। अब वेटिंग टिकट सिर्फ जनरल कोच में ही मान्य होगा। मतलब आप वेटिंग टिकट के साथ स्लीपर कोच में यात्रा नहीं कर सकते हैं। अगर आप यात्रा करते हुए पाए जाएंगे तो टीटी आपको सामान्य कोच में भेज सकता है या जुर्माना लगा सकता है

*11* महाराष्ट्र के स्थापना दिवस पर महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्रियों को सम्मानित करेंगे अजित पवार, चाचा और उद्धव ठाकरे को भी न्योता

*12* दिल्ली हाट में लगी आग पर काबू, 26 दुकानें जलीं, फायर ब्रिगेड की 13 गाड़ियों ने आग बुझाई; मंत्री कपिल मिश्रा बोले- दुकानदारों को मुआवजा देंगे

*13* पंजाब के आगे धोनी की टीम ने घुटने टेक दिए, चहल ने हैट्रिक लेकर CSK को प्लेऑफ से बाहर किया

*14* चेन्नई बाहर, आज राजस्थान के लिए करो-या-मरो का मैच, मुंबई के पास नंबर-1 पर पहुंचने का मौका; यशस्वी बन सकते हैं टॉप स्कोरर

*15* इस साल मई में रहेगा सामान्य से अधिक तापमान, उत्तर भारत में अधिक बारिश की संभावना,गुजरात, ओडिशा, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, तेलंगाना और उत्तरी कर्नाटक के कुछ इलाकों में भी लू के दिवस सामान्य से अधिक रह सकते हैं।
*=============================*

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!