Advertisement

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कटनी जिले के डेढ़ लाख से अधिक किसानों के खाते में अंतरित की 31.42 करोड़ रूपये की राशि

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कटनी जिले के डेढ़ लाख से अधिक किसानों के खाते में अंतरित की 31.42 करोड़ रूपये की राशि

संबल योजना के 882 हितग्राहियों के खाते में अंतरित किया 18.86 करोड़ रूपये

हरिशंकर पाराशर सत्यार्थ न्यूज़ संवाददाता

कटनी । मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बुधवार को अक्षय तृतीया के पुण्य अवसर पर कटनी जिले के मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के 1 लाख 57 हजार 143 किसानों के बैंक खाते में 31 करोड़ 42 लाख 86 हजार रूपये की राशि अंतरित की। वहीं श्रम विभाग के संबल योजना के तहत जिले के 882 हितग्राहियों के खाते में 18 करोड़ 86 लाख रूपये की राशि हितग्राहियों के खाते में सिंगल क्लिक के द्वारा अंतरित की गई।

कलेक्ट्रेट स्थित एनआईसी के वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कक्ष में मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना और संबल योजना के हितग्राहियों ने प्रदेश के धार जिले के उमरबन से मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा संबल और मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना की 20वीं किस्त के अंतरण कार्यक्रम के बाद मुख्यमंत्री डॉ. यादव के संबोधन और कार्यक्रम को देखा। साथ ही एनआईसी कक्ष में मौजूद हितग्राहियों ने भी मुख्यमंत्री डॉ. यादव के संबोधन के सीधे प्रसारण को देखा और सुना।

संबल से मिली आर्थिक मदद

जनपद पंचायत ढीमरखेडा के 158 हितग्राहियों को राशि 3 करोड़ 20 लाख रूपये एवं जनपद पंचायत कटनी के 117 हितग्राहियों को राशि 2 करोड़ 48 लाख रूपये एवं जनपद पंचायत बडवारा के 113 हितग्रहियों को राशि 2 करोड़ 50 लाख रूपये एवं जनपद पंचायत रीठी के 127 हितग्रहियों को राशि 2 करोड़ 78 लाख रूपये एवं जनपद पंचायत बहोरीबंद के 228 हितग्राहियों को राशि 4 करोड़ 87 लाख रूपये एवं जनपद पंचायत विजयराघवगढ़ के 112 हितग्रहियों को राशि 2 करोड़ 43 लाख रूपये एवं नगर निगम कटनी के 16 हितग्रहियों को राशि 36 लाख रूपये एवं नगर परिषद कैमोर के 6 हितग्रहियों को राशि 14 लाख रूपये एवं नगर परिषद बरही के 3 हितग्राहियों को राशि 6 लाख रूपये एवं नगर परिषद विजयराघवगढ के 2 हितग्राहियों को राशि 4 लाख रूपये अंतरित की गयी। कार्यक्रम का लाईव प्रसारण जिले के समस्त निकायों में एवं कलेक्ट्रेट के एनआईसी कक्ष में किया गया

इस दौरान मुख्यकार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत शिशिर गेमावत जी, निधि सिंह गोहिल, संयुक्त कलेक्टर, अधीक्षक भू अभिलेख राकेश कुमार, के.बी. मिश्रा श्रमपदाधिकारी एवं सुनीत प्रताप सिंह सहा. श्रमपदाधिकारी सहित श्रमिकों के आश्रितों की उपस्थिति रही।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!