Advertisement

डुमरी पंचायत समिति सदस्यों की हुयी मासिक बैठक

http://satyarath.com/

रिपोर्टर:-अजय कुमार रजक
जिला:-गिरिडीह
अनुमंडल:-डुमरी

पंचायत समिति सदस्यों की हुयी मासिक बैठक

डुमरी:प्रखंड सह अंचल कार्यालय सभागार में सोमवार को पंचायत समिति की मासिक बैठक हुई।प्रमुख उषा देवी की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में डुमरी बीडीओ अन्वेषा ओना सीओ शशिभूषण वर्म उप प्रमुख उपेन्द्र महतो, विधायक प्रतिनिधि राजकुमार पाण्डेय सांसद प्रतिनिधि धर्मेन्द्र यादव डुमरी थाना प्रभारी प्रिनन एवं निमियाघाट थाना प्रभारी राणा जंगबहादुर सिंह सहित विभिन्न पंचायतों के पंसस और विभिन्न विभागों के पदाधिकारी उपस्थित हुए।उपस्थित प्रतिनिधियों ने पूर्व बैठकों में लिए गये प्रस्तावों पर कार्रवाई करने की मांग की।इस पर सदस्यों को बताया गया कि जो भी प्रस्ताव लिए गये हैं उस कार्रवाई के लिए प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है।बैठक में नागाबाद के पंसस सतीश मंडल ने 15 वें वित्त आयोग के मद से पंचायत में होने वाली विकास योजनाओं के लिए लाभुक समिति का चयन ग्राम सभा कराये बगैर किये जाने और भेंडर द्वारा काम कराये जाने का मामला उठाया।इसके अलावे बैठक में खैराटुण्डा, कुलगो दक्षिणी,असनासिंघा, रोशनाटुण्डा में ग्रामीण जलापूर्ति योजना का पाईप लीक होने, नल नहीं लगाने, रात में पानी की सप्लाई करने,बालेडीह गांव में घरों के उपर से 11 हजार वोल्ट का तार पार होने से हमेशा खतरा बना रहने, उप्रवि नईटांड़ को बंद होने की स्थित में आने, उत्तराखंड क्षेत्र में थाना बनाने चैनपुर स्थित कोनार नहर परियोजना के काॅलोनी में चाहरदीवारी के निर्माण में अनियमितता बरतने का मामला उठा।वहीं सांसद प्रतिनिधि श्री यादव ने अबुआ आवास चयन में अनियमितता की
शिकायत की जबकि जामतारा पंसस अखिलेश राणा ने डुमरी जामतारा पेयजल आपूर्ति योजना को चालू करने का मामला उठाया।बैठक में बीईईओ जयकुमार तिवारी जेई जयप्रकाश यादव कस्तूरबा विद्यालय के वार्डेन जलपाई सोय बीटीएम मुकेश कुमार पंचायत समिति सदस्य मौजीलाल महतो,यशोदा देवी,छत्रधारी महतो,नारायण रविदास,मुनीलाल महतो,सुशीला देवी, प्रमीला देवी,ममता कुमारी,सावित्री देवी,जितेन्द्र कुमार यादव आदि उपस्थित थे।

https://satyarath.com/

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!