डी-ब्लॉक हसन खाँ मेवात नगर, अलवर स्थित पार्क की समस्याओं से सचिव, नगर विकास न्यास अलवर से मिलकर कराया अवगत- विनोद यादव
सत्यार्थ न्यूज़ रिपोर्टर जितेंद्र कुमार यादव
अलवर

अलवर 28 मार्च। शिवाजी जन कल्याण समिति अलवर के प्रतिनिधि मण्डल ने डी-ब्लॉक हसन खाँ मेवात नगर, अलवर स्थित पार्क की समस्याओ के सम्बन्ध में सचिव, नगर विकास न्यास, अलवर से उनके कार्यालय में मिले।
समिति के मंत्री विनोद यादव ने बताया कि सचिव महोदया को पार्क की समस्याओं से अवगत कराया कि डी-ब्लॉक के पार्क के झूले खराब हो गये है, या तो इन्हे ठीक करवाया जाये या इनके स्थान पर नये झूले लगवाये जाये। पार्क में बैठने वाली सीमेन्ट की ब्रेन्चे टूट गई है, उन्हें हटवाकर नई ब्रेन्चे लगवाई जाये। पार्क में साफ-सफाई रखने हेतु कचरा पात्र लगवाये जाये। पार्क में लगे हुए फव्वारे काफी समय से खराब है, इसके स्थान पर नये फव्वारे लगवाये जाये ताकि पार्क की सुन्दरता बढ़ सके। पार्क में स्थित फूटपाथ की टाईल्से टूटी हुई है कृपया उनके स्थान पर नई टाईल्स लगवाई जाये।. इस क्षेत्र मंें असमाजिक तत्वों का अधिक जमावडा रहने के कारण पार्क की सुरक्षा हेतु गार्ड लगवाये जाये।
सचिव महोदया से मिलने वाले प्रतिनिधि मण्डल समिति अध्यक्ष पूरण सिंह तंवर, मंत्री विनोद यादव, उपाध्यक्ष लक्ष्मीनाथ शर्मा, कोषाध्यक्ष सूरजभान सूटवाल,यादव,अनमोल यादव आदि शामिल रहे।


















Leave a Reply