Advertisement

ग्राम पंचायत गोयला के गांव सुआ खाली मे तेंदुए का आतंक

ग्राम पंचायत गोयला के गांव सुआ खाली मे तेंदुए का आतंक

गोयला से पवन कुमार सिंघ की रिपोर्ट 

दून विधानसभा के पहाड़ी क्षेत्र के ग्राम पंचायत गोयला के गांव सुआ खाली में तेंदुए का आतंक बढ़ता जा रहा है। गांव के जानवरों को अपना शिकार बनाने के बाद अब गांव वालों में दहशत का माहौल है। तेंदुए ने कुछ दिन पहले ही बाबूराम जी के बकरे को शिकार बनाया है, जिससे गांव वाले काफी परेशान हैं।

बाबू राम जी ने बताया की वह हर रोज की तरह अपने बकरो को चराने के लिए लेके गये थे परन्तु शाम 5 बजे के आसपास तेदुएं ने उनके बकरे पर हमला कर दिया जिससे उन्हे भारी नुकसान हो गया है तेदुए के डर से लोग खेतो मे नही जा रहे जिससे फ़सल का नुकसान भी हों रहा हैं 

गांव वालों ने पंचायत और वन विभाग से इस मामले में कार्यवाही करने का निवेदन किया है, ताकि जल्दी से जल्दी तेंदुए को पकड़ा जा सके। गाँव वालो का कहना है की वन विभाग पिंजरा लगाए या किसी और तरिके से तेदुए को अपने कब्जे मे ताकि लोगो को कोई परेशानी न हों तेदुए के आतंक से लोगो को समय से पहले घर आना पड़ता है स्थनीय दुकानदारों ने बतया की तेंदुआ शाम के समय रस्ते में आ जाता है जिसके चलते उन्हे या तो दूसरे रास्ते से घर जाना पड़ता हैं या समय से पहले घर जाना पड़ता है पंचायत प्रधान और स्थानीय लोगों ने विभाग से कार्यवाही की मांग की है

स्थानीय लोगों ने बताया की अगर ग्राम पंचायत में सुरक्षा की व्यवस्था*: समिति ग्राम पंचायत में सुरक्षा की व्यवस्था करने में मदद करती है, जो तेंदुए के आतंक के मामले में बहुत जरूरी है।

इस मामले में स्वास्थ्य एवं कल्याण समिति को तुरंत कार्यवाही करनी चाहिए और वन विभाग के साथ मिलकर तेंदुए को पकड़ने के लिए कार्य करना चाहिए।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!