Advertisement

राजस्व प्रकरणों के निराकरण एवं विभागीय कार्याे में रूचि नहीं लेना पांच पटवारियों को पड़ा महंगा

राजस्व प्रकरणों के निराकरण एवं विभागीय कार्याे में रूचि नहीं लेना पांच पटवारियों को पड़ा महंगा

चार पटवारी हुए निलंबित, एक पटवारी को किया कार्यालय में संलग्न

कलेक्टर श्री यादव के निर्देश के बाद एस.डी.एम कटनी ने की कार्यवाही

कटनी – राजस्व प्रकरणों में हीला हवाली और कोताही बरतना पांच पटवारियों को मंहगा पड़ गया। सोमवार को आयोजित समय-सीमा की बैठक में कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव द्वारा राजस्व प्रकरणों के निराकरण एवं फार्मर रजिस्ट्री कार्य की प्रगति की समीक्षा के दौरान कम प्रगति पाये जाने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए बाटम स्तर के कम प्रगति वाले पटवारियों पर कार्यवाही करनें के दिए निर्देश के बाद अनुविभागीय अधिकारी कटनी प्रदीप कुमार मिश्रा द्वारा मंगलवार को चार पटवारियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। वहीं एक पटवारी को कार्यालय में संलग्न करनें की कार्यवाही की गई है। कलेक्टर श्री यादव के इस मामले मंे सख्त रुख के बाद एस.डी.एम द्वारा निलंबन की कार्यवाही की गई। इस प्रकार पटवारियों द्वारा कार्य में बरती गई लापरवाही उन्हे खुद महंगी पड़ गई।

कलेक्टर श्री यादव के निर्देश के बाद इस कार्य की मंथर गति के लिए दोषी कर्मियों के विरूद्ध कार्यवाही के लिए सख्त निर्देश के बाद अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कटनी द्वारा की गई समीक्षा के दौरान हल्कों में राजस्व प्रकरणों के निराकरण एवं अन्य विभागीय कार्य मे रूचि नहीं लेने व आदेश निर्देश की अवहेलना कर लापरवाही एवं उदासीनता बरतने के कृत्य को पदीय दायित्वों के विपरीत मानते हुए म0प्र0 सिविल सेवा नियम 1966 के प्रावधानों के तहत चार पटवारियों पर निलंबन एवं एक पटवारी पर कार्यालय में संलग्न करनें का आदेश जारी किया है।

उल्लेखनीय है कि कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव के निर्देश पर जिले में राजस्व प्रकरणों नक्शा तरर्मीम, ई केवाईसी,, फॉर्मर रजिस्ट्री के मामलों के त्वरित निराकरण के साथ ही किसानों को शासकीय योजनाओं का लाभ प्रदान करने के उद्देश्य से शिविरों के माध्यम से फार्मर रजिस्ट्री का कार्य किया जा रहा है।

इन पटवारियों को किया निलंबित

अनुविभागीय अधिकारी राजस्व द्वारा जिन चार पटवारियों का नक्शा तरर्मीम, ई केवाईसी, फॉर्मर रजिस्ट्री की प्रगति नगण्य पाये जानें तथा समय-समय पर दिये निर्देशों के अनुरूप कार्य नहीं करनें निलंबन की कार्यवाही की गई है। उनमें तहसील रीठी के हल्का ग्राम कठौतिया के पटवारी प्रीतम लाल दाहिया एवं हल्का ग्राम बरजी के पटवारी प्रमोद खरे, तहसील बड़वारा के हल्का ग्राम लखाखेरा के पटवारी देवेन्द्र भगत और हल्का ग्राम रोहनिया के पटवारी संजय जैन का नाम शामिल है। निलंबन अवधि में इनका मुख्यालय स्थानीय तहसील कार्यालय रहेगा तथा इन्हे नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता रहेगी।

इसी तरह एक अन्य प्रकरण में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कटनी द्वारा नक्शा तरर्मीम, ई केवाईसी, फार्मर रजिस्ट्री के कार्यों में रुचि नहीं लेने तथा समय-समय पर दिये गए निर्देशों के अनुरूप कार्य नहीं करनें पर तहसील रीठी के हल्का ग्राम रूडमूड के पटवारी विश्वनाथ श्रीवास्तव को तत्काल प्रभाव से अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कार्यालय में संलग्न किया गया है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!