Advertisement

15 मार्च 2025 शनिवार आज का पंचांग व राशिफल और जानें कुछ खास बातें पंडित नरेश सारस्वत रिड़ी के साथ

सत्यार्थ न्यूज श्रीडूंगरगढ़-सवांददाता नरसीराम शर्मा

पंचांग का अति प्राचीन काल से ही बहुत महत्त्व माना गया है। शास्त्रों में भी पंचांग को बहुत महत्त्व दिया गया है और पंचाग का पठन एवं श्रवण अति शुभ माना गया है। पंचांग में सूर्योदय सूर्यास्त, चद्रोदय-चन्द्रास्त काल, तिथि, नक्षत्र, मुहूर्त योगकाल, करण, सूर्य-चंद्र के राशि, चौघड़िया मुहूर्त दिए गए हैं।

🙏जय श्री गणेशाय नमः🙏

🙏जय श्री कृष्णा🙏

🕉️आज का पंचांग -15.03.2025🕉️

✴️ दैनिक गोचर राशिफल सहित✴️
🕉️ शुभ शनिवार – 🌞 – शुभ प्रभात् 🕉️
74-30💥मध्यमान💥75-30

(केतकी चित्रापक्षीय गणितानुसारेण निर्मितम्)
_________________________________
______आज विशेष_____

शनिदेव को प्रसन्न करने के 10 सरल उपाय
_________________________________

____दैनिक पंचांग विवरण___
__________________________________
आज दिनांक……………….15.03.2025
कलियुग संवत्…………………..5126
विक्रम संवत्………………….. 2081
शक संवत्…………………..1946
संवत्सर………………….श्री कालयुक्त
अयन……………………….उत्तर
गोल……………. ………. दक्षिण
ऋतु……………………….बसंत
मास………………………. चैत्र
पक्ष……………………… कृष्ण
तिथि…प्रतिपदा. अपरा. 2.33 तक / द्वितीया
वार…………………… शनिवार
नक्षत्र……..उ.फाल्गु. प्रातः 8.54 तक / हस्त
चंद्रराशि……………. कन्या. संपूर्ण (अहोरात्र)
योग…………. गंड. अपरा. 1.59 तक / वृद्धि
करण……………. कौलव. अपरा. 2.33 तक
करण………. तैत्तिल. रात्रि. 3.43* तक / गर
_________________________________
नोट-जिस रात्रि समय के ऊपर(*) लगा हुआ हो वह समय अर्द्ध रात्रि के बाद सूर्योदय तक का है
_________________________________
विभिन्न नगरों के सूर्योदय में समयांतर मिनट

दिल्ली -10 मिनट———जोधपुर +6 मिनट
जयपुर -5 मिनट——अहमदाबाद +8 मिनट
कोटा – 5 मिनट————-मुंबई +7 मिनट
लखनऊ – 25 मिनट——बीकानेर +5 मिनट
कोलकाता -54 मिनट–जैसलमेर +15 मिनट
_______________________________
सूर्योंदयास्त दिनमानादि-अन्य आवश्यक सूची
________________________________
सूर्योदय……………… प्रातः 6.41.49 पर
सूर्यास्त…………….. सायं. 6.39.06 पर
दिनमान-घं.मि.से…………..11.57.16
रात्रिमान-घं.मि.से………….. 12.01.41
चंद्रास्त………………..7.13.18 AM पर
चंद्रोदय……………….7.40.20 PM पर
राहुकाल..प्रातः 9.41 से 11.11 तक(अशुभ)
यमघंट….अपरा. 2.10 से 3.40 तक(अशुभ)
गुलिक…………प्रातः 6.42 से से 8.11 तक
अभिजित……….मध्या.12.17 से 1.04 तक
पंचक…………………… आज नहीं है
शुभ हवन मुहूर्त……………….. आज है
दिशाशूल…………………… पूर्व दिशा
दोष परिहार……उड़द का सेवन कर यात्रा करें
_________________________________
🌄विशिष्ट काल-मुहूर्त-वेला परिचय🌄

अभिजित् मुहुर्त – दिनार्द्ध से एक घटी पहले और एक घटी बाद का समय अभिजित मुहूर्त कहलाता है,पर बुधवार को यह शुभ नहीं होता।
_________________________________
ब्रह्म मुहूर्त – सूर्योदय से पहले का 1.30 घंटे का समय ब्रह्म मुहूर्त कहलाता है।
_________________________________
प्रदोष काल – सूर्यास्त के पहले 45 मिनट और
बाद का 45 मिनट प्रदोष माना जाता है।
_________________________________
गौधूलिक काल- सूर्यास्त से 12 मिनट पहले एवं 12 मिनट बाद का समय कहलाता है।
_________________________________
✴️भद्रा वास शुभाशुभ विचार✴️
_________________________________
भद्रा मेष, वृष, मिथुन, वृश्चिक के चंद्रमा में स्वर्ग में व कन्या, तुला, धनु, मकर के चंद्रमा में पाताल लोक में और कुंभ, मीन, कर्क, सिंह के चंद्रमा में मृत्युलोक में मानी जाती है यहां स्वर्ग और पाताल लोक की भद्रा शुभ मानी जाती हैं और मृत्युलोक की भद्रा काल में शुभ कार्य वर्जित होते हैं इसी तरह भद्रा फल विचार करें।
________________________________
दैनिक सूर्योदय कालीन लग्न एवं ग्रह स्पष्ट 
________________________________
लग्न ……….कुम्भ 29°57′ पूर्वभाद्रपद 3 दा
सूर्य ………….मीन 0°30′ पूर्वभाद्रपद 4 दी
चन्द्र ……कन्या 8°55′ उत्तर फाल्गुनी 4 पी
बुध * …….मीन 15°23′ उत्तरभाद्रपद 4 ञ
शुक्र * ……मीन 13°11′ उत्तरभाद्रपद 3 झ
मंगल ………. मिथुन 24°51′ पुनर्वसु 2 को
बृहस्पति …… .वृषभ 19°26′ रोहिणी 3 वी
शनि ^ …… कुम्भ 28°17′ पूर्वभाद्रपद 3 दा
राहू * ……… मीन 3°30′ उत्तरभाद्रपद 1 दू
केतु * ….. कन्या 3°30′ उत्तर फाल्गुनी 3 पा
_________________________________
✴️🌄दैनिक लग्न समय सारिणी 🌄✴️
_________________________________
लग्न राशि ***********प्रारंभ – समाप्ति
==========================
कुम्भ ……………. ..06:42 – 06:42
मीन ……………. . 06:42 – 08:11
मेष ………………..08:11 – 09:49
वृषभ ……………. ..09:49 – 11:46
मिथुन ……………….. .11:46 – 13:59
कर्क ………………. 13:59 – 16:18
सिंह ……………….. 16:18 – 18:32
कन्या ……………… 18:32 – 20:45
तुला ………………. 20:45 – 23:01
वृश्चिक ………………23:01 – 25:18*
धनु ………………25:18* – 27:23*
मकर ………………27:23* – 29:08*
कुम्भ ………………29:08* – 30:38*
मीन ………………30:38* – 30:41*
==========================
जहां समय के आगे (*) लगा है वह समय
अर्द्ध रात्रि उपरांत समय का सूचक है। ________________________________
✴️🌄दिन का चौघड़िया🌄✴️
________________________________
शुभ………………प्रातः 8.11 से 9.41 तक
चंचल…………अपरा. 12.40 से 2.10 तक
लाभ……………अपरा. 2.10 से 3.40 तक
अमृत…………..अपरा. 3.40 से 5.09 तक
_____________________________
✴️🌄रात्रि का चौघड़िया🌄✴️
_______________________________
लाभ….सायं-रात्रि. 6.39 से 8.09 तक
शुभ……रात्रि. 9.40 से 11.10 तक
अमृत…रात्रि. 11.10 से 12.40 AM तक
चंचल. रात्रि.12.40 AM से 2.10 AM तक
लाभ रात्रि.5.11 AM से 6.41 AM तक
_____________________________
(विशेष – ज्योतिष शास्त्र में एक शुभ योग और एक अशुभ योग जब भी साथ साथ आते हैं तो शुभ योग की स्वीकार्यता मानी गई है )
_______________________________
🌞🕉️शुभ शिववास की तिथियां🕉️🌞
शुक्ल पक्ष-2—–5—–6—- 9—-12—13
कृष्ण पक्ष-1—4—-5—-8—11—12—38 _________________________________
दिन नक्षत्र एवं चरणाक्षर संबंधी संपूर्ण विवरण

संदर्भ विशेष -यदि किसी बालक का जन्म गंड नक्षत्रों (रेवती, अश्विनी, अश्लेषा, मघा, ज्येष्ठा और मूल) में होता है तो सविधि नक्षत्र शांति की आवश्यक मानी गयी है और करवाना चाहिये।

आज जन्मे बालकों का नक्षत्र के चरण अनुसार राशिगत् नामाक्षर

________________________________
समय-नक्षत्र नाम-नक्षत्र चरण-चरणाक्षर
______________________________

08.54 AM तक—उ.फाल्गु—–4——पी
03.35 PM तक——–हस्त—-1——-पू
10.17 PM तक——–हस्त—-2——-ष
05.00 AM तक——हस्त—–3——ण
उपरांत रात्रि तक——हस्त——4—–ठ

__राशि कन्या – पाया चांदी__
_______________________________
____आज का दिन_____ _____________________________
व्रत विशेष…………………… नहीं है
अन्य व्रत…………………… नहीं है
पर्व विशेष……………………नहीं है
दिन विशेष……………..विश्व निद्रा दिवस
दिन विशेष….विश्व उपभोक्ता अधिकार दिवस
पंचक…………………. आज नहीं है
विष्टि(भद्रा)………………..आज नहीं है
खगोल विशेष….वक्री बुध. अपरा.12.16 पर
सर्वा.सि.योग………………. आज नहीं है
अमृ.सि.योग……………….आज नहीं है
सिद्ध रवियोग……………….आज नहीं है ________________________________
__अगले दिन की प्रतीकात्मक जानकारी__
_____________________________ दिनांक………………..16.03.2025
तिथि…………..चैत्र कृष्णा द्वितीया रविवार
व्रत विशेष……………….. नहीं है
अन्य व्रत………………… .नहीं है
पर्व विशेष………….. संत तुकाराम जयंती
पर्व विशेष…राजस्थानी लोकपर्व(झंवरा बीज)
दिन विशेष……..राष्ट्रीय टीकाकरण दिवस
पंचक………………… आज नहीं है
विष्टि(भद्रा)..उ.रात्रि. 6.15* उपरांत शेष रात्रि
खगोल विशेष…उफायां केतु. रात्रि* 9.56 पर
खगोल विशेष….पूभायां राहु. रात्रि. 9.56 पर
खगोल विशेष.बुधास्त पश्चि.रात्रि 12.08* पर
खगोल विशेष.शुक्र वृद्धत्व प्रा.सायं. 6.41 पर
सर्वा.सि.योग……………. आज नहीं है
अमृ.सि.योग…..उदयात् प्रातः 11.45 तक
सिद्ध रवियोग…………….. आज नहीं ______________________________
✴️आज की विशेष प्रस्तुति✴️
💥धर्म ज्योतिष आध्यात्म वास्तु राशिफल
________________________________
शनिदेव को प्रसन्न करने के 10 सरल उपाय

यदि आप शनिदेव की साढ़ेसाती, ढैय्या या प्रतिकूल शनि महादशा के कारण कष्टों का सामना कर रहे हैं तो शनिदेव प्रसन्नार्थ कुछ सरल उपायों की जानकारी दी जा रही है जो आपके लिए निश्चित ही लाभदायक रहेगी। हम सभी चाहते हैं कि शनि देव की हम पर कृपा दृष्टि बनी रहे लेकिन अपने रोज के जीवन में हम जो गलतियां करते हैं उनसे वे नाराज हो जाते हैं। पूजा पाठ और मंत्र से ज्यादा जरूरी है अपनी जीवनशैली में अपनाएं कुछ अच्छी बातें ताकि शनिदेव रहें प्रसन्न

पढ़ें 10 खास शनिदेव को प्रसन्न करने की बातें-

1. शनिवार को तेल मालिश कर नहाना चाहिए।

2. शनि को दरिद्रों के नारायण भी कहते हैं इसलिए दरिद्रों की सेवा से भी शनि प्रसन्न होते हैं।

3. असाध्य रोगों से ग्रस्त व्यक्ति को काला छाता,चमडे के जूते चप्पल पहनाने से शनि देव प्रसन्न होते हैं।

4. शनि देव को उड़द की दाल की बूंदी के लड्डू बहुत प्रिय है अत: शनिवार को लड्डू का भोग लगाकर बांटना चाहिए।

5. शनि देव को वृद्धावस्था का स्वामी कहा गया है। जिस घर में माता पिता व वृद्धजनों का सम्मान होता है उस घर से शनि देव बहुत प्रसन्न होते हैं तथा जिस घर में वृद्ध का अपमान होता है उस घर से खुशहाली दूर भागती है।

6. लोहे की कोई वस्तु शनि मंदिर दान करनी चाहिए। वह वस्तु ऐसी हो जो मंदिर के किसी काम आ सके।

7. शनि मंदिर से शनि रक्षा कवच या काला धागा हाथ में बांधने के लिए अवश्य लें।

8. शनि से उत्पन्न भीषण समस्या के लिए भगवान भोलेनाथ व हनुमान जी की पूजा एक साथ करनी चाहिए। शनि चालीसा, शिव चालीसा, बजरंगबाण, हनुमान बाहुक व हनुमान चालीसा का पाठ करना चाहिए।

9. शनि संबंधी कथा पढ़ें।

10. शनि मंदिर में बैठकर ‘ॐ शं शनिश्चराय नम:’ का जाप करना चाहिए ।

____________________

आज का राशिफल

______________________
मेष-(चू चे चो ला ली लू ले लो अ)

आज अपने दफ़्तर से जल्दी निकलने की कोशिश करें और वे काम करें जिन्हें आप वाक़ई पसंद करते हैं। आज आप अपना धन धार्मिक कार्यों में लगा सकते हैं जिससे आपको मानसिक शांति मिलने की पूरी संभावना है। सामाजिक समारोह में परिवार के साथ शामिल होना सबके लिए अच्छा अनुभव रहेगा। हर बात पर प्यार का दिखावा करना ठीक नहीं है इससे आपका रिश्ता सुधरने की जगह बिगड़ सकता है। लोग आपके बारे में क्या सोचते हैं आज आपको इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ेगा। बल्कि आज आप खाली समय में किसी से मिलना जुलना भी पसंद नहीं करेंगे और एकांत में आनंदित रहेंगे। आज बढ़िया खाने, महक और ख़ुशी के साथ आप अपने साथी के साथ बेहतरीन समय बिता सकते हैं। जिन्दगी आपके अनुसार तभी चल सकती है जब आप सही विचार और सही लोगों की संगति में रहेगा।

वृषभ-(इ उ एओ वा वी वू वे वो)

आज आपके पास अपनी सेहत और रूप-रंग को सुधारने के लिए पर्याप्त समय होगा। आज धन लाभ होने की संभावना तो बन रही है लेकिन ऐसा हो सकता है कि अपने गुस्सैल स्वभाव के कारण आप पैसा कमाने में सक्षम न हो पाएं। दोपहर के बाद किसी पुराने दोस्त से मुलाक़ात दिन को ख़ूबसूरत बना देगी। आप अपने सुनहरे दिनों को याद करके पुरानी यादों में डूब जाएंगे। रोमांटिक मुलाक़ात आपकी ख़ुशी में तड़के का काम करेगी। आप उन लोगों की तरफ़ वादे का हाथ बढ़ाएंगे, जो आपसे मदद की गुहार करेंगे। आपका जीवनसाथी वाक़ई आपके लिए फ़रिश्तों की तरह है और आपको आज यह एहसास होगा। किसी भी काम को करने से पहले यह जान लें कि इसका परिणाम आपके ऊपर कैसा पड़ेगा।

मिथुन- (क की कू घ ङ छ के को ह)

आज आप अपने मानसिक स्वास्थ्य पर ध्यान दें, जो आध्यात्मिक जीवन के लिए आवश्यक है। मस्तिष्क जीवन का द्वार है, क्योंकि अच्छा-बुरा सब-कुछ इसी के माध्यम से आता है। यही ज़िंदगी की समस्याएँ दूर करने में सहायक सिद्ध होता है और सही सोच से इंसान को आलोकित करता है। बच्चों के साथ ज़्यादा सख़्ती उन्हें नाराज़ कर सकती है। ख़ुद को नियंत्रित रखने और यह याद रखने की ज़रूरत है कि ऐसा करने से आप अपने और उनके बीच दीवार खड़ी कर लेंगे। आज आपको प्यार का जवाब प्यार से मिलेगा। दिन अच्छा है दूसरों के साथ-साथ आप अपने लिए भी वक्त निकाल पाएंगे। ऑफिस के दोस्तों के साथ ज्यादा समय बिताना आपके लिए अच्छा नहीं है ऐसा करके आप अपने घर वालों के गुस्से का शिकार हो सकते हैं।

कर्क- (ही हू हे हो डा डी डू डे डो)

आज आपका स्वास्थ्य अच्छा रहने की पूरी उम्मीद है। अपने अच्छे स्वास्थ्य के चलते आज आप अपने दोस्तों के साथ खेलने का प्लान बना सकते हैं। आपको कई स्रोतों से आर्थिक लाभ होगा। अपने दोस्तों को अपने उदार स्वभाव का ग़लत फ़ायदा न उठाने दें। इकतरफ़ा प्यार आपके लिए काफ़ी ख़तरनाक साबित होगा। आज घर में किसी पार्टी की वजह से आपका कीमती समय बर्बाद हो सकता है। ख़ुद तनावग्रस्त होने की झल्लाहट आप बेवजह अपने जीवनसाथी पर निकाल सकते हैं। ठंडा पानी पीना आज आपके स्वास्थ्य को खराब कर सकता है।

सिंह- (मा मी मू मे मो टा टी टू टे)

आज का दिन मौज-मस्ती और आनन्द से भरा रहेगा- क्योंकि आप ज़िन्दगी को पूरी तरह मन जिएंगे। आज के दिन आपको आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ सकता यह मुमकिन है कि आप ज़रूरत से ज़्यादा ख़र्च करें या आपका बटुआ खो भी सकता है- ऐसे मामलों में सावधानी की कमी आपको नुक़सान पहुँचा सकती है। परिवार के लोगों से अपनी परेशानियां साझा करके आप हल्का महसूस करते हैं, लेकिन कई बार आप अपने अहम को आगे रखकर घर वालों को जरुरी बातें नहीं बताते। आपको ऐसा नहीं करना चाहिए ऐसा करके परेशानी और भी बढ़ेगी कम नहीं होगी। आपका संगी आज आपकी बातों को सुनने से ज्यादा अपनी बातें कहना पसंद करेगा जिसकी वजह से आप थोड़े खिन्न हो सकते हैं। अगर आप ख़रीदारी पर जाएँ तो ज़रूरत से ज़्यादा जेब ढीली करने से बचें। शादी के ठीक पहले के ख़ूबसूरत दिनों की याद ताजा हो सकती है। किसी भी काम को करने से पहले यह जान लें कि इसका परिणाम आपके ऊपर कैसा पड़ेगा।

कन्या- (टो प पी पू ष ण ठ पे पो)

आज का दिन आपके लिए ऊर्जा से भरा दिन नहीं है और आप छोटी-छोटी बातों पर झुंझलाएंगे। व्यापार में आज अच्छा खास लाभ होने की संभावना है। आज के दिन आप अपने बिजनेस को नई ऊंचाईयां दे सकते हैं। अगर आप अपने साथी के नज़रिए को नज़रअंदाज़ करेंगे, तो वह अपना आपा खो सकता/सकती है। आपका प्रिय आपसे वादे की मांग करेगा, लेकिन ऐसा वादा न करें जिसे आप पूरा न कर सकें। आज के दिन यात्रा, मनोरंजन और लोगों से मिलना-जुलना बना रहेगा। घर के सामान को व्यवस्थित ढंग से लगाने से जीवन में दैनिक अनुशासन की शुरुआत कर सकते हैं।

तुला- (रा री रू रे रो ता ती तू ते)

आज आप हर इंसान की बात को ग़ौर से सुनें, हो सकता है आपको अपनी समस्या का समाधान मिल जाए। आज आपको समझ आ सकता है कि धन को बिना सोच विचारे खर्च करना आपको कितना नुक्सान पहुंचा सकता है. पारिवारिक सदस्यों के साथ सुकून भरे और शांत दिन का आनंद लें। अगर लोग परेशानियों के साथ आपके पास आएँ तो उन्हें नज़रअंदाज़ करें और उन्हें अपनी मानसिक शांति भंग न करने दें। आपकी प्रेम कहानी आज एक नया मोड़ ले सकती है, आपका साथी आज आपसे शादी को लेकर बात कर सकता है। ऐसे में कोई भी फैसला लेने से पहले आपको विचार अवश्य करना चाहिए। आपके घर वाले आज आपसे कई परेशानियां शेयर करेंगे लेकिन आप अपनी ही धुन में मस्त रहेंगे और खाली समय में कुछ ऐसा करेंगे जो करना आपको पसंद है। पारिवारिक विवादों के कारण आज आपका वैवाहिक जीवन प्रभावित रह सकता है। अपने जीवनसाथी के साथ एक कैंडल लाइट डिनर सम्भव है जो आपकी हफ़्ते भर की थकान को दूर कर सकता है।

वृश्चिक- (तो ना नी नू ने नो या यी यू)

आज आपको आराम करने और क़रीबी दोस्तों व परिवार के साथ ख़ुशी के कुछ पल बिताने की ज़रूरत है। बिना किसी की मदद के भी आप धन कमा पाने में सक्षम हो सकते हैं बस आपको खुद पर विश्वास करने की जरुरत है। घर में रस्म-रिवाज़ आदि होगा। आपका प्रिय दिन भर आपको याद करने में समय बिताएगा। आपका अपने जीवनसाथी के साथ तनावपूर्ण संबंध रह सकता है। जहां तक सम्भव हो बात को बढ़ने न दें। अकेलेपन को अपने ऊपर हावी न होने दें, इससे बेहतर होगा कि आप कहीं घूमने के लिए निकल सकते हैं।

धनु-ये यो भा भी भू धा फा ढ़ा भे)

आज आपकी ऊर्जा का स्तर ऊँचा रहेगा। आपको अपने अटके कामों को पूरा करने में इसका उपयोग करना चाहिए। आज सिर्फ़ बैठने की बजाय कुछ ऐसा कीजिए जो आपकी कमाई में वृद्धि कर सके। प्रभावशाली और महत्वपूर्ण लोगों से परिचय बढ़ाने के लिए सामाजिक गतिविधियाँ अच्छा मौक़ा साबित होंगी। संभव है कि आज आपकी आँखें किसी से चार हो जाएँ- अगर आप अपने सामाजिक दायरे में उठेंगे-बैठेंगे तो। आपके हँसने-हँसाने का अन्दाज़ आपकी सबसे बड़ी पूंजी साबित होगा। इंटरनेट सर्फ़िंग करना आपकी अंगुलियों की अच्छी वर्जिश करने के साथ-साथ आपके ज्ञान को भी बढ़ा सकता है।

मकर- (भो जा जी खी खू खे खो गा गी)

आज अपने ऊर्जा-स्तर को फिर से बढ़ाने के लिए पूरा आराम करें, क्योंकि थका हुआ शरीर दिमाग़ को भी थका देता है। आपको अपनी असली क्षमताओं को पहचानने की ज़रूरत है, क्योंकि आपमें क्षमता की नहीं बल्कि इच्छा-शक्ति की कमी है। आप उन योजनाओं में निवेश करने से पहले दो बार सोचें जो आज आपके सामने आयी हैं। अपने बच्चों के लिए योजना बनाने के लिहाज़ से अच्छा दिन है। अगर आप अपने साथी के साथ कहीं बाहर घूमने जा रहे हैं तो कपड़े सोच-समझकर पहनें। अगर आप ऐसा नहीं करते तो आपका प्रेमी आपसे नाराज हो सकता है। रात के समय आज आप घर के लोगों से दूर होकर अपने घर की छत या किसी पार्क में टहलना पसंद करेंगे। शादी सिर्फ़ एक छत के नीचे रहने का नाम नहीं है; एक-दूसरे के साथ कुछ समय बिताना भी ज़रूरी है। आज आपकी अचानक तबीयत खराब हो सकती है जिससे आप सारे दिन भर परेशान रह सकते हैं।

कुंभ- (गू गे गो सा सी सू से सो द)

आज अपनी भावनाओं पर, ख़ास तौर पर ग़ुस्से पर, क़ाबू रखें। जल्दबाज़ी में फ़ैसले न लें- ख़ासतौर पर अहम आर्थिक सौदों में मोलभाव करते वक़्त। आज आपका ऊर्जा से भरपूर, ज़िंदादिल और गर्मजोशी से भरा व्यवहार आपके आस-पास के लोगों को ख़ुश कर देगा। अपने प्रिय के लिए बदले की भावना से कुछ हासिल नहीं होगा- बजाय इसके आपको दिमाग़ शांत रखना चाहिए और अपने प्रिय को अपनी सच्चे जज़्बात से परिचित कराना चाहिए। इस राशि के लोग बड़े ही दिलचस्प होते हैं। ये कभी लोगों के बीच रहकर खुश रहते हैं तो कभी अकेले में हालांकि अकेले वक्त गुजारना इतना आसान नहीं है फिर भी आज दिन में कुछ समय आप अपने लिए जरुर निकाल पाएंगे। जीवनसाथी का आत्मकेन्द्रित व्यवहार आपको नागवार गुज़रेगा। संभव है कि आध्यात्मिकता की ओर तीव्र खिंचाव महसूस हो। साथ ही संभव है कि किसी योग कैंप में जाना हो, किसी धर्मगुरू के प्रवचन सुनने का योग बने या फिर कोई आध्यात्मिक पुस्तक पढ़ें।

मीन- (दी दू थ झ ञ दे दो च ची)

आज ध्यान और आत्म-चिन्तन लाभदायक सिद्ध होगा। आर्थिक तौर पर सिर्फ़ और सिर्फ़ एक स्रोत से ही लाभ मिलेगा। पुराने परिचितों से मिलने-जुलने और पुराने रिश्तों को फिर से तरोताज़ा करने के लिए अच्छा दिन है। कोई अच्छी ख़बर या जीवनसाथी/प्रिय से मिला कोई संदेश आपके उत्साह को दोगुना कर देगा। सफ़र के लिए दिन ज़्यादा अच्छा नहीं है। संभव है कि आज आपका जीवनसाथी ख़ूबसूरत शब्दों में यह बताए कि आप उनके लिए कितने क़ीमती हैं। स्वास्थ्य को नज़रअंदाज़ करने से तनाव बढ़ना संभव है, इसलिए डॉक्टरी सलाह आपके लिए कारगर सिद्ध हो सकती है।
______________________
अस्वीकरण(Disclaimer)दैनिक पंचांग,धर्म, ज्योतिष,वास्तु आदि विषयों पर यहाँ प्रकाशित सामग्री केवल आपकी जानकारी के लिए हैं,जो पूर्ण रूप से दायित्व मुक्त है,अतः संबंधित कोई भी प्रयोग अपने स्वविवेक के साथ करें या किसी संबद्ध विशेषज्ञ से परामर्श अवश्य लेवें।
_________________

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!