Advertisement

शाम की देश और राज्यों से बड़ी खबरें एक साथ

सत्यार्थ न्यूज श्रीडूंगरगढ़-सवांददाता नरसीराम शर्मा

शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें

*==============================*

*1* पहली बार उद्यमी बनने वाले पांच लाख को दो करोड़ रुपये तक का ऋण मिल सकेगा’, पीएम मोदी बोले

*2* पीएम मोदी ने उद्योग जगत से कहा कि वे मात्र मूकदर्शक न बनें और वैश्विक आपूर्ति शृंखला में उपलब्ध अवसरों का लाभ उठाएं। उन्होंने कहा कि दुनिया भारत के साथ अपनी आर्थिक साझेदारी को मजबूत करना चाहती है। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारत के विनिर्माण क्षेत्र को उच्च गुणवत्ता वाले उत्पादों का उत्पादन करके दुनिया की बढ़ती जरूरतों का लाभ उठाना चाहिए।

*3* मोदी बोले- बिजनेस सरल बनाने के लिए 40,000 अनुपालन हटाए, जन विश्वास बिल 2.0 पर काम कर रहे, PM ने पोस्ट बजट वेबिनार संबोधित किया

*4* रिलायंस ग्रुप के ‘वनतारा’ में PM मोदी के 7 घंटे, शावकों को खाना खिलाया; चिम्पांजी, हाथी, जिराफ, डॉल्फिन के साथ बिताए पल

*5* प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में गुजरात के जामनगर जिले में पशु बचाव, संरक्षण और पुनर्वास केंद्र, वंतारा का उद्घाटन किया और उसका दौरा भी किया है। इस दौरान पीएम मोदी ने शेर और तेंदुए के शावकों के बच्चों को दूध भी पिलाया और तमाम घटनाओं में बचाए गए कई पशुओं से भी रूबरू हुए हैं।

*6* ‘किसी को ‘मियां-तियां’ या पाकिस्तानी कहना अपराध नहीं’, सुप्रीम कोर्ट ने कहा- इससे धार्मिक भावनाएं आहत नहीं होती

*7* माधबी बुच पर FIR दर्ज नहीं होगी, हाईकोर्ट की रोक, शेयर फ्रॉड के आरोप लगे थे, स्पेशल कोर्ट ने केस दर्ज करने का आदेश दिया था

*8* सपा नेता अबू आजमी का दावा- औरंगजेब ने मंदिर बनवाए, कहा- वह क्रूर शासक नहीं था; एकनाथ शिंदे बोले- देशद्रोह का केस चले

*9* औरंगजेब की तारीफ पर बरपा हंगामा; सपा विधायक अबू आजमी पर भड़के नेता, सस्पेंड करने की डिमांड

*10* फडणवीस ने लिया अजित गुट के मंत्री धनंजय मुंडे का इस्तीफा, सरपंच हत्याकांड के बाद ऐक्शन

*11* बिना प्रेस किए कपड़े पहनूंगा; बिजली बचाने के लिए MP के मंत्री का ऐलान, अपने अनोखे बयानों और अंदाज के लिए सुर्खियों में रहने वाले मंत्री प्रध्धुमन सिंह तोमर एक बार फिर चर्चा में आ गए हैं, मंत्रीजी ने प्रण लिया है कि वह एक साल तक बिना प्रेस किए कपड़े पहनेंगे, वहीं कांग्रेस ने तोमर के इस बयान को नोटंकी बताया है

*12* चंडीगढ़ में प्रदर्शन से पहले किसान नेता हिरासत में, कल पंजाब CM से बहस हुई थी; कृषि मंत्री बोले-विवाद नहीं हुआ, हम मीटिंग को तैयार

*13* अमेरिका ने यूक्रेन की सभी सैन्य मदद रोकीं, ट्रम्प-जेलेंस्की की बहस के 3 दिन बाद ऐलान; US प्रेसिडेंट बोले- जेलेंस्की शांति नहीं चाहते

*14* चैंपियंस ट्रॉफी सेमीफाइनल- भारत आस्ट्रेलिय, रोहित शर्मा लगातार 14वां टॉस हारे, ऑस्ट्रेलिया पहले बैटिंग करेगी

*15* पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय; जम्मू-कश्मीर और हिमाचल में भारी बारिश-बर्फबारी, पंजाब में ओलावृष्टि की चेतावनी

*16* गिरावट के बाद संभला शेयर बाजार सेंसेक्स निफ्टी दोनों में मामुली गिरावट पर फिलहाल कर रहा है कारोबार
*============================*

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!