Advertisement

नहीं मिल रहा सफाई कर्मियों को 3 महीने से वेतन 

ब्यूरो चीफ निखिल गोयल राजगढ़ मध्य प्रदेश 

राजगढ़ जिला माचलपुर – नहीं मिल रहा सफाई कर्मियों को 3 महीने से वेतन

नगर में लगा गंदगी और कचरे का ढेर

 

राजगढ़ जिले की माचलपुर नगरपरिषद के सफाई कर्मचारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर है।

जिससे तीन दिनों से नगर की साफ सफाई व्यवस्था पूरी तरह से चौपट हो गई है।

नगर के सभी रास्ते और बाजार पूरी तरह से कचरे का ढेर बनाकर पड़े हैं। वही कचरा वाहन भी नगर में नहीं आने से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

खराब आर्थिक स्थिति के बावजूद नगर परिषद की पीआईसी ने प्रस्ताव पास कर 18 नए सफाई कर्मचारी लगाए है, जिससे स्थिति और खराब हो गई है।

सफाई कर्मचारियों ने नगर परिषद सीएमओ को लिखित सूचना दी और नगर के नवीन बस स्टैंड पर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठ गए।

सफाई कर्मियों ने बताया कि हमारी कोई सुनवाई करने वाला नहीं है।

हमें समय पर वेतन नहीं मिल रहा है 3 महीने पूर्ण होने वाले हैं वेतन के अभाव में हमें आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। हम सफाई कर्मचारियों को नगर परिषद साफ सफाई उपकरण जैसे गाड़ी ,झाड़ू ,पंजर फावड़ी आदि भी पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध नहीं करवाती है।

यह है सफाई कर्मियों की मांगे

1 – 2018 से अभी तक दैनिक वेतन भोगी सफाई कर्मचारियों को पीएफ और स्थाई सफाई कर्मचारियों का जीपीएफ एरियल जमा करवाए।

2 – फरवरी माह तक का वेतन जमा करवाए। 3-  हर महीने 1 तारीख से 5 तारीख के बीच में वेतन जमा करवाए और सभी का वेतन एक साथ जमा करवाए।

4 –  सफाई कर्मचारियों को पर्याप्त मात्रा में सफाई उपकरण जैसे गाड़ी ,झाड़ू,फावड़ी आदि उपलब्ध करवाए।

5 – नवीन सफाई कर्मचारियों का व्यवस्थित प्रस्ताव पास कर पिछले दो महीने का बकाया वेतन जमा करवाए।

नगर परिषद में 55 सफाई कर्मचारी है । जिनका मासिक कुल वेतन 950000 करीब बनता है। पहले स्थाई और अस्थाई मिलकर कुल 37 सफाई कर्मचारी थे। नगर परिषद में 2 माह पूर्व आईपीसी मैं प्रस्ताव पास कर 18 नए कर्मचारी लगाए।

जिसका नियमों का हवाला देते हुए नगर परिषद सीएमओ ने विरोध भी किया था फिर भी नगर परिषद में 18 नए कर्मचारियों की नियुक्ति कर दी गई। जिसके कारण नगर परिषद में लगभग 150000 करीब का वेतन का बोझ बढ़ गया।

सी एम ओ के विरोध के बावजूद 18 सफाई कर्मचारी लगाए गए

मुख्य नगर परिषद अधिकारी मनोज नामदेव ने बताया कि जैसे ही चुंगी की राशि डालेगी इनका वेतन डाल दिया जाएगा। इनका लगभग 10 महीने का जीपीएफ बाकी है। मार्च 2022 में सफाई कर्मचारियों की मेंबर आईडी बनाकर छोड़ दी गई है पीएफ के बारे में हम जानकारी एकत्रित कर रहे हैं।

पीआईसी ने 17 सफाई कर्मचारी और एक एक सुपरविजन कर्मचारी सहित कुल 18 नए कर्मचारी लगाए हैं। 18 कर्मचारियों सहित नगर परिषद में कुल 55 कर्मचारी कार्यरत हैं। अभी शासन ने कर्मचारियों की भर्ती पर रोक लगा रखी है, कर्मचारियों की नियुक्ति के प्रस्ताव पर मेरे द्वारा शासन के नियमों का हवाला देते हुए विरोध दर्ज किया गया था।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!