ब्यूरो चीफ मंजीत डाबला महेन्द्रगढ़ हरियाणा
राज्य हरियाणा जिला महेन्द्रगढ़
दिनाँक 13/02/2025
टैगोर स्कूल के 76 विद्यार्थियों ने आईआईटी जेईई मेन में लहराया परचम ।
हरियाणा महेन्द्रगढ़ टैगोर स्कूल के 76 विद्यार्थियों ने आईआईटी जेईई मेन में एक बार फिर से परचम लहराया है।
उपरोक्त जानकारी देते हुए विद्यालय के प्राचार्य विरेन्द्र सिंह ने बताया कि आईआईटी जेईई मेन की परीक्षा हर साल नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा आयोजित करवाई जाती है। जिसका परीक्षा प्रमाण गत दिवस घोषित किया गया। जिसमे टैगोर स्कूल के 76 विद्यार्थियों ने आईआईटी जेईई मेन में सफलता पाई है। ललित ने 99.20 परसेंटाइल , हैप्पी ने 99.10 परसेंटाइ, मनीष ने 99.05 परसेंटाइल , नेहा ने 99 परसेंटाइल, आयुष ने 99 परसेंटाइल , हेमंत ने 98 परसेंटाइल, वंश ने 97. 8 परसेंटाइल, रजत ने 97.4 परसेंटाइल, नितेश ने 95.2 परसेंटाइल, रोहित ने 95 परसेंटाइल, दक्ष ने 94 परसेंटाइल, अभिषेक ने 94 परसेंटाइल,खुशी ने 90 परसेंटाइल, रिंकु ने 90 परसेंटाइल जिसमे 90 परसेंटाइल से ऊपर 32 विद्यार्थियों ने सफलता पाई 80 परसेंटाइल से ऊपर 44 विद्यार्थियों ने सफलता पाई। इस अवसर पर विद्यालय की सीईओ डॉ निशा यादव ने बताया कि अगर मन में दृढ़ , इच्छा , संकल्प व लग्न की भावना हो तो कोई भी छात्र या छात्रा अपने लक्ष्य को हासिल कर सकता है। विद्यालय के डायरेक्टर राहुल यादव ने बताया कि चयनित छात्रों ने जेईई मेन जैसी महत्वपूर्ण परीक्षा को बिना किसी अतिरिक्त कोचिंग के शानदार अंकों के साथ पास करके अपने विद्यालय के साथ-साथ अध्यापक, माता-पिता और गांव का नाम रोशन किया है। इस अवसर पर विद्यालय के चेयरमैन डॉ बीएल यादव ने चयनित छात्रों को बधाई दी और उसके उज्जवल भविष्य की कामना कि और उन्होंने बताया कि विद्यालय के विद्यार्थी शानदार प्रदर्शन करके हर प्रतियोगी परीक्षा में नए – नए कीर्तिमान स्थापित करते आ रहे हैं। टैगोर स्कूल मे कक्षा पांचवी से ही सैनिक स्कूल, मिलिट्री स्कूल की तैयारी करवाई जाती है और विद्यार्थियों की अच्छी नीव रखने में स्कूल के उप प्राचार्य सुनील कुमार य़ह कार्य बखूबी करते हैं और आगे पी.जी.टी हैड निशांत शर्मा अच्छे से अपनी पूरी टीम के साथ करते है। श्रेष्ठ परिणाम का सारा श्रेय स्कूल के स्टाफ व विद्यार्थियों को दिया जाता है। जिन्होंने दिन-रात मेहनत करके यह मुकाम पाया है।
इस अवसर पर समस्त स्टाफ मौजूद रहा।



















Leave a Reply