न्यूज़ रिपोर्टर सचिन तिवारी
लवकुश बगीची आश्रम में सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा एवम पांच कुंडी महायज्ञ को लेकर सर्व समाज की बैठक का हुआ आयोजन।
बाड़ी – शुक्रवार को दोपहर 02:00 बजे से शहर के धनौरा रोड़ स्थित लवकुश बगीची आश्रम पर संत श्री श्री 108 श्री गंगा दास जी महाराज के सानिध्य में सर्व समाज की एक बैठक आहूत की गई। जिसमें बाड़ी विधानसभा पूर्व विधायक भाजपा गिर्राज सिंह मलिंगा के साथ कई विविध सामाजिक एवम धार्मिक संगठनों के पदाधिकारी , एवं कार्यकर्ता और सभी समाजों के प्रबुद्ध जन, युवा शक्ति मौजूद रहे। बैठक की शुरूआत में संत गंगा दास जी महाराज ने बताया कि लवकुश बगीची आश्रम पर दि.14 मार्च 2024 को प्रातः 10:00 बजे मां राजराजेश्वरी कैला माता मन्दिर से भव्य कलश यात्रा के साथ सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा एवम पांच कुंडी महायज्ञ का आयोजन सर्व समाज के सहयोग से होने जा रहा है। जिसको लेकर आज यह बैठक आहूत की गई है। मंच संचालन कर्ता पार्षद विशंभर कुशवाह ने बताया कि यह पुण्य कार्य सभी समाजों के सहयोग से किया जाना सुनिश्चित किया गया है और इसमें कथा वाचन श्रीधाम वृन्दावन से पधारे आचार्य कुलदीप जी होंगे। श्रीमद् भागवत कथा एवम पांच कुंडी महायज्ञ दि.14 मार्च से आरंभ होकर 20 मार्च तक चलेगी इसके पश्चात 21 मार्च को प्रातः बेला में पूर्णाहुति एवम दोपहर से विशाल भंडारे का आयोजन होगा।जिसको लेकर कई समाज के प्रबुद्ध जनों ने अपने अपने सुझाव रखे और सात दिवसीय कार्यक्रम को दिव्य भव्य बनाने का संकल्प लिया। इस दौरान हिंदू जागरण मंच सह जिला संयोजक अंजनी पाराशर ने कहा कि यह कार्य बांके बिहारी, राधा रानी के दरबार में संतो के सानिध्य में सर्व समाज के सहयोग से किया जा रहा है तो यह कार्य अवश्य ही दिव्य और भव्य होगा क्यों कि सर्व समाज के द्वारा किया गया कार्य पंच परमेश्वर का कार्य हो जाता है। और बैठक में उपस्थित समस्त भक्तजनों से तन मन धन से सहयोग करने की अपील की । ब्राह्मण समाज अध्यक्ष एड.रवी पचौरी ने कहा कि इस पुनीत कार्य की संपूर्ण योजना बनाकर ज़िम्मेदारी सौंपी जाएं और जिम्मेदारियों पर कार्य किया जाए तो अवश्य ही कार्यक्रम दिव्य भव्य होगा। इसके पश्चात पूर्व विधायक भाजपा श्री गिर्राज सिंह मलिंगा ने अपने उद्वोदन में कहा कि यह पुनीत अवसर बड़े ही सौभाग्य से प्राप्त होता है । इस तरह के धार्मिक एवम सांस्कृतिक कार्यक्रम में हम सभी को मिलकर एकजुटता के साथ तन मन धन से सहयोग करते हुए और अधिक से अधिक संख्या में सत्य सनातन धर्म प्रेमियों को जोड़ते हुए कार्यक्रम दिव्य भव्य बनाना है। जिस पर बैठक में पधारे सर्व समाज के प्रबुद्ध जनों एवम सामाजिक संगठनौ द्वारा कुछ आर्थिक सहयोग भी किया गया। अंत में पार्षद विशंभर कुशवाह द्वारा बैठक में उपस्थित सर्व समाज के प्रबुद्ध जनों का आभार व्यक्त किया गया। साथ ही पूर्व में पूर्व बिधायक बाड़ी गिर्राज सिंह मलिंगा द्वारा लवकुश बगीची आश्रम पर किए गए सौंदर्यीकरण के कार्य को लेकर पूर्व विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा का सनातन संस्कृति के अनुसार स्वागत सम्मान किया गया।इस मौके पर चैयरमैन प्रतिनिधि होतम सिंह जाटव, पार्षद महाराज सिंह कुशवाह, गौड़ ब्राह्मण समाज के जिलाध्यक्ष प्रमोद शर्मा, विहिप के प्रखंड अध्यक्ष महेश भटेले, कमल सिंह मीना, जगदीश कुशवाह , रामदयाल कुशवाह, अंकित राणा, वीर जाट,गोविंदा तूफानी, टीकम जी सहित सैंकड़ों लोगों ने भाग लिया।


















Leave a Reply