सत्यार्थ न्यूज :- वरिष्ठ पत्रकार हरिकृष्ण शुक्ल उन्नाव उत्तर प्रदेश
• भांजी की शादी की तैयारी में जुटे मामा की तेज रफ्तार कार ने ली जान।
• बांगरमऊ में खोवा लेने जा रहे थे, कार ने कुचला, पत्नी और 3 बच्चे हुए बेहाल।

उन्नाव:- एक दर्दनाक सड़क हादसे में भांजी की शादी की तैयारियों में जुटे मामा की मौत हो गई। घटना मेंकिंग शुक्रवार सुबह की है, जब फतेहपुर चौरासी के मथुरा नगरी निवासी 35 वर्षीय अनिल कुमार अपनी भांजी पूनम की शादी के लिए बाइक से खोवा लेने जा रहे थे। तभी हरदोई-उन्नाव मार्ग पर आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे के टोल प्लाजा के निकट एक अज्ञात कार ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी।
गंभीर रूप से घायल अनिल को आसपास के लोगों ने बांगरमऊ सीएचसी पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मौत की खबर मिलते ही परिजन व रिश्तेदार पहुचें। जहां चीख पुकार मच गई। मृतक अनिल खेती के साथ-साथ हलवाई का काम भी करते थे।
उनके परिवार में पत्नी मीरा के अलावा दो बेटे इशू और विवेक तथा एक बेटी काजल हैं। पति की मौत की खबर सुनकर पत्नी मीरा का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। गंजमुरादाबाद के ऋषि कपूर के अनुसार, पुलिस सीसीटीवी फुटेज की मदद से दुर्घटना में शामिल कार की पहचान करने का प्रयास कर रही है। मृतक की भांजी पूनम की शादी शनिवार को होनी थी, जिसकी तैयारियां चल रही थीं।
Leave a Reply