न्यूज़ रिपोर्टर सचिन तिवारी
जनपद – धौलपुर
धौलपुर में बाइक सवारों ने बुजुर्ग दुकानदार से ठगे 2 लाख रुपये, FIR दर्ज ।
धौलपुर । धौलपुर के सैंपऊ थाना इलाके के तसीमो कस्बे में गुरुवार को तीन अज्ञात बाइक सवारों ने अपनी दुकान पर जा रहे एक दुकानदार से ठगी की वारदात को अंजाम दिया. शातिर ठगों ने रकम दोगुनी करने का लालच देकर एक दुकानदार से दो लाख रुपये ठग लिए। ठगी के शिकार पीड़ित ने सैंपऊ थाने में अज्ञात ठगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. थाना प्रभारी गंभीर सिंह ने बताया कि तसीमो निवासी मोहन प्रकाश पुत्र रामेश्वर प्रसाद मित्तल ने रिपोर्ट दी है कि उसके पिता रामेश्वर प्रसाद (80) गुरुवार को घर से दुकान आ रहे थे. तभी अस्पताल के पास बाजार में लाल रंग की अपाचे बाइक पर सवार तीन लोगों ने उसे रोका और नोट दोगुना करने का लालच देकर घर से दो लाख रुपये मांगे।
मोहन प्रकाश ने बताया कि उसके पिता लालच में आकर घर से दो लाख रुपये लेकर आये थे. इस दौरान तीनों ठगों ने 2 लाख रुपए ले लिए और रूमाल के अंदर बंधी कागज की कतरनों की गड्डियां 3 लाख रुपए बताकर उनके पिता को थमा दी और सैंपऊ की ओर भाग गए। पीड़ित ने बताया कि पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है, जिसमें बाइक सवार युवक और बाइक को देखा जा सकता है. मामले की जांच एएसआई राजेश सिंह को सौंपी गई है।


















Leave a Reply