Advertisement

शाम की देश और राज्यों से बडी खबरें एक साथ

सत्यार्थ न्यूज श्रीडूंगरगढ़-सवांददाता ब्यूरो चीफ

शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें

*===============================*

*मौनी अमावस्या पर महाकुंभ-संगम तट पर भगदड़, कई लोगों की मौत;18-20 लोगों की मरने की खबर,अमृत स्नान फिर शुरू करने का अखाड़ा परिषद ने किया ऐलान*

*1* महाकुंभ में भगदड़ से पीएम मोदी दुखी, लिखा- मैं लगातार सीएम योगी के संपर्क में हूं

*2* ‘कुछ समय के लिए स्नान की प्रक्रिया में रुकावट आई, पर अब सब ठीक है’, पीएम मोदी बोले

*3* महाकुंभ: ‘मेला प्रशासन के निर्देशों का पालन करें, अफवाहों पर ध्यान न दें’, सीएम योगी की श्रद्धालुओं से अपील

*4* महाकुंभ का दूसरा अमृत स्नान, साधु-संत संगम रवाना, अखाड़ा परिषद बोली- बड़ा जुलूस नहीं निकालेंगे; 3.61 करोड़ ने लगाई डुबकी

*5* दिल्ली विधानसभा चुनाव-‘5 फरवरी आएगी, AAP-दा जाएगी, भाजपा आएगी’; करतार नगर में बोले पीएम मोदी

*6* दिल्ली कह रही है कि आप ‘दा’ के फर्जी वादे नहीं चलेंगे। आप ‘दा’ की लूट और झूठ नहीं चलेगा।दिल्ली एक ऐसी सरकार चाहती है जो गरीबों के लिए घर बनाए। हर घर जल पहुंचाए और टैंकर माफिया से मुक्ति दिलवाए- पीएम मोदी

*7* PM बोले- यमुना का पानी प्रधानमंत्री भी पीता है, क्या हरियाणा वाले मोदी को जहर देकर मारेंगे; दिल्ली के पूर्व CM ने घिनौने आरोप लगाए

*8* दिल्ली विधानसभा चुनाव-2025 के लिए कांग्रेस ने अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है। कांग्रेस ने अपने घोषणापत्र में महिलाओं और युवाओं के लिए कई वादे किए हैं। कांग्रेस ने दिल्लीवासियों को पांच गारंटियां भी दी हैं

*9* श्रद्धालुओं से ज्यादा VIP पर ध्यान; महाकुंभ में भगदड़ से योगी सरकार पर भड़के राहुल गांधी

*10* वक्फ समिति की सिफारिशें और संशोधित विधेयक स्वीकार होने के बाद वार-पलटवार; सरकार-विपक्ष में फिर ठनी

*11* सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार से कहा है कि घरेलू कामगारों के अधिकारों की सुरक्षा के लिए कानूनी उपाय सुझाए जाएं। इसके लिए समिति का गठन किया जाए। साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने समिति से छह महीने में रिपोर्ट देने के लिए कहा है।

*12* ISRO ने GSLV-F15 से भेजा नेविगेशन सैटेलाइट, ऑर्बिट में स्थापित, इससे रीजनल नेविगेशन क्षमता बढ़ेगी; सतीश धवन सेंटर से 100वीं लॉन्चिंग

*13* मेडिकल एडमिशन में नहीं मिलेगा मूल निवासी वाला आरक्षण, SC ने सुनाया बड़ा फैसला

*14* काशी और अयोध्या में 40 लाख श्रद्धालु, वाराणसी के 10 प्रमुख घाटों पर स्नान, अयोध्या में हाई अलर्ट; रैपिड एक्शन फोर्स तैनात

*15* मुंबई के श्री सिद्धिविनायक मंदिर में ड्रेस कोड लागू, स्कर्ट, कटे-फटे कपड़े और रिवीलिंग ड्रेस पहनकर जाने पर एंट्री नहीं

*16* MP-राजस्थान सहित 3 राज्यों में ठंड कम, बिहार में कोहरा, हरियाणा में धुंध; 3 राज्यों में बर्फबारी हो सकती है

*17* 10 ग्राम सोने की कीमत ₹80819, यह ऑलटाइम हाई, 29 दिन में ₹4657 दाम चढ़े; चांदी ₹678 बढ़कर ​​​​​​​ 90,428 रुपए किलो पहुंची

*18* लगातार दुसरे दिन शेयर बाजार में हरियाली, सेंसेक्स निफ्टी दोनों बड़ी तेजी के साथ फिलहाल कर रहा है कारोबार
*============================*

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!