सत्यार्थ न्यूज श्रीडूंगरगढ़- (सवांददाता मीडिया प्रभारी)
गौशाला के भामाशाह परम गौभक्त अमोलक कुमार शंघाई मुंबई ने आज गौशाला की गौ माताओं को एकादशी के पावन पुनीत अवसर पर 2500 रुपये की पावन राशि की सेवा समर्पित कर एक कड़ाई मीठी लापसी भंडारे का भोग लगाकर पुण्य अर्जित किया गौशाला कमेटी ने भामाशाह परिवार के लिए सुख समृद्धि की कामना करते हुए आभार व्यक्त किया।



















Leave a Reply