Advertisement

सूरत में प्रेमी ने विवाह से मना करने पर, 17 वर्ष की गर्भवती प्रेमिका ने छत से छलांग लगाकर अपनी जान देने का प्रयास किया

संवाददाता:-हर्षल रावल
सिरोही/राज.

सूरत में प्रेमी ने विवाह से मना करने पर, 17 वर्ष की गर्भवती प्रेमिका ने छत से छलांग लगाकर अपनी जान देने का प्रयास किया

आज इंस्ट्राग्राम से युवाओं का भविष्य नष्ट होते जा रहा हैं। इस विषय पर युवाओं को विचार करने की आवश्यकता है कि हमे सोशल मीडिया का उपयोग कब और कितना करना हैं।
________
सूरत। सूरत शहर के वराछा में एक 17 वर्षीय लड़की ने अपने प्रेमी के साथ आत्महत्या करने की योजना बनाई। लेकिन अंत में उसे अकेले ही इमारत की तीसरी मंजिल से छलांग लगानी पड़ी। हालांकि सोहम गोहिल नामक व्यक्ति ने अंत समय में पीछे हटने का निर्णय किया, जिसके पश्चात लड़की अकेले ही तीसरी मंजिल से नीचे कूद गई। लड़की के गिरने के पश्चात उसकी बहन उसे अस्पताल ले गई, जहां डॉक्टरों ने पाया कि वह छह सप्ताह की गर्भवती है।

कैसे आए थे दोनों संपर्क में?
वराछा पुलिस ने गोहिल के विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता और यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण अधिनियम (पोक्सो) के तहत रेप का मामला दर्ज किया और जांच आरंभ कर दी हैं। पीड़िता की बहन की एफआईआर के अनुसार गोहिल और पीड़िता एक वर्ष पूर्व इंस्टाग्राम के जरिए संपर्क में आए थे। दोनों सूरत में अलग-अलग कढ़ाई इकाइयों में कार्य करते थे। दोस्ती होने के पश्चात आरोपी ने पीड़िता को अपने घर बुलाया और लड़की से विवाह करने का वादा करके शारीरिक संबंध बनाए थे।

सगाई को लेकर आपस में होने लगी बहस:-
कुछ दिन पूर्व पीड़िता को पता चला कि गोहिल की किसी दूसरी महिला से सगाई हो गई है। जब उसने विरोध किया तो गोहिल पिछले शुक्रवार को कढ़ाई इकाई में गया, जहां पीड़िता अपनी बड़ी बहन के साथ रहती थी। गोहिल की दूसरी महिला से सगाई को लेकर दोनों के बीच तीखी बहस हुई। सुबह करीब 10.30 बजे दोनों बगल की बिल्डिंग की तीसरी मंजिल पर चले गए।

पीठ और चेहरे पर लगे चोट:-
पीड़िता ने जाते समय दरवाजा बंद किया तो उसकी बहन ने पड़ोसी को बुलाया। जिसने आकर दरवाजा खोला। बहन के पहुंचने से पूर्व ही पीड़िता ने छलांग लगा चुकी थी। जबकि गोहिल सीढ़ियों से नीचे उतरकर ग्राउंड फ्लोर पर आ गया। पीड़िता की पीठ और चेहरे पर चोट लगने के कारण से लोग इकट्ठा हो गए और तुरंत एंबुलेंस बुलाई। उसका उपचार कर रहे डॉक्टरों ने पाया कि वह गर्भवती थी।

क्या है पुलिस का बयान:-
पुलिस भी मौके पर पहुंची और पीड़िता का बयान लिया, जिसकी बुनियाद पर रविवार को एफआईआर दर्ज की गई। वराछा पुलिस ने गोहिल के विरुद्ध लड़की से बलात्कार करने और उसे गर्भवती करने का मामला दर्ज किया है और उसकी तलाश आरंभ कर दी है। वराछा पुलिस इंस्पेक्टर आरबी गोजिया ने कहा कि ‘दोनों ने एक घंटे तक बात करने के पश्चात आत्महत्या करने का निर्णय किया। उन्होंने एक-दूसरे का हाथ पकड़ा लेकिन जब छलांग की बात आई तो गोहिल ने पीड़िता का हाथ छोड़ दिया और वह अकेली कूद गई। हमने गोहिल को पकड़ने के लिए टीमें बनाई हैं।’

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!