Advertisement

वाराणसी – वीडीए कैंप में 8 मानचित्र स्वीकृत, 17.78 लाख शमन शुल्क अधिरोपित, 67.52 लाख कोष में जमा कराया।

www.Satayarth.com

सत्यार्थ न्यूज

रिपोर्ट अंकुर कुमार पाण्डेय

वाराणसी

08.03.2024

वीडीए वाराणसी : वीडीए कैंप में 8 मानचित्र स्वीकृत, 17.78 लाख शमन शुल्क अधिरोपित, 67.52 लाख कोष में जमा कराया।

www.Satayarth.com

वाराणसी – प्राधिकरण की ओर से शिविर का आयोजन किया गया। इसमें नोटिस सुनवाई एवं मानचित्र कैम्प का आयोजन किया गया। इसमें 8 मानचित्र स्वीकृत हुए। वहीं 17.78 लाख शमन शुल्क अधिरोपित किया गया। वहीं 67.52 लाख रुपये कोष में जमा कराया गया।

कैम्प में मानचित्र एवं नोटिस के सम्बन्ध में की सुनवाई के दौरान कुल-123 भवन स्वामी उपस्थित हुए। उक्त के अतिरिक्त 117 नोटिस प्रकरणों में सुनवाई की गयी। साथ ही कैम्प में संयुक्त सचिव, परमानन्द यादव, नगर नियोजक, प्रभात कुमार सहित 05 जोनों के जोनल अधिकारी, अवर अभियन्तागण, लिपिकगण सहित नियोजन, आवाप्ति, सीलिंग एवं विधि अनुभाग के कार्मिकगण उपस्थित रहे

इस सम्बन्ध में प्राधिकरण की ओर से शमन मानचित्रों एवं नोटिसों के निस्तारण प्रभावी रूप से सुनिश्चित किए जाने हेतु वाराणसी विकास प्राधिकरण सभागार में हर गुरुवार को नोटिस सुनवाई एवं मानचित्र निस्तारण कैम्प आयोजित किया जा रहा है। भवन स्वामियों की समस्याओं का त्वरित समाधान किया जाएगा, ताकि वाराणसी शहर के आम जनमानस उससे लाभान्वित होते हुए आयोजित किए जाने वाले कैम्प का पूरा लाभ उठा सके।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!