सत्यार्थ न्यूज श्रीडूंगरगढ़-(सवांददाता नरसीराम शर्मा)
क्षेत्र में कानून-व्यवस्था को मजबूत बनाने के उद्देश्य से पुलिस विभाग ने महत्त्वपूर्ण बदलाव करते हुए जितेंद्र स्वामी को श्रीडूंगरगढ़ थाने का नया थानाधिकारी नियुक्त किया है। उन्होंने शुक्रवार को अपना कार्यभार संभाल लिया। जितेंद्र स्वामी ने कार्यभार ग्रहण करते ही क्षेत्र में कानून-व्यवस्था को बेहतर बनाने और अपराध नियंत्रण को प्राथमिकता देने की बात कही। उन्होंने कहा कि जनता के साथ बेहतर संवाद और समन्वय स्थापित करना उनकी प्राथमिकता रहेगी। थानाधिकारी स्वामी ने क्षेत्रवासियों को विश्वास दिलाया कि पुलिस हरसंभव मदद के लिए तत्पर रहेगी। उन्होंने अपील की कि क्षेत्र की जनता भी कानून-व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस का सहयोग करे। कार्यभार ग्रहण करने के बाद उन्होंने थाने के पुलिसकर्मियों के साथ बैठक कर आगामी कार्ययोजना पर चर्चा की और सभी को जिम्मेदारी के साथ कार्य करने का निर्देश दिया।



















Leave a Reply