Advertisement

खेल मानसिक, शारीरिक, और सामाजिक विकास के लिए महत्वपूर्ण : डॉ. विकास जैन

रिपोर्ट ललित नामदेव

 ललितपुर बानपुर

खेल मानसिक, शारीरिक, और सामाजिक विकास के लिए महत्वपूर्ण : डॉ. विकास जैन

12वीं की छात्राओं ने क्रिकेट मैच में जीत दर्ज कर ट्राफी पर किया कब्जा


जीतेंगे या सीखेंगे के नारे के साथ जीवन शिल्प इंटर कॉलेज में खेल साप्ताहिक प्रतियोगिताएं हुई संपन्न

बानपुर (ललितपुर) । जीवन शिल्प इण्टर कॉलेज में बच्चों के सर्वांगीण विकास हेतु हर बर्ष खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाता है । जिससे बच्चों की प्रतिभा को निखारा जा सके । 2 जनवरी से विद्यालय में विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन प्रारंभ हुआ जिसमें बालक,बालिका दौड़,कबड्डी,कैरम, बेडमिंटन,ऊंची कुंद लंबी कूद, वॉलीबॉल, क्रिकेट,रस्सी भाला फेंक,जैसी प्रतियोगिताएं संपन्न हुई ।
साप्ताहिक खेल प्रतियोगिताओं के अंतिम दिन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉक्टर सहावेन्द्र प्रताप सिंह गहरवार ने कहा कि शिक्षा के साथ-साथ खेलकूद भी विद्यार्थियों के लिए आवश्यक है । खेल कूद से विद्यार्थियों का शरीर मजबूत होता है । विद्यालय प्रबंधक डॉक्टर विकास जैन ने बताया कि खेल बच्चों के ज्ञान को बढ़ाने में, निर्णय लेने में एवं मानसिक कौशल विकसित करने में सहायता करता है । खेल के माध्यम से बच्चों में भाषा व संचार कौशल को विकसित करने में सहायता मिलती है। खेल बच्चों में रचनात्मकता को प्रोत्साहित करता है ।
खेल प्रतियोगिताओं के अंतिम दिन पहला क्रिकेट मैच कक्षा छः वीं व पॉचवीं के मध्य मैच हुआ जिसमें छःवीं ने जीत हासिल की । दूसरा मैच दसवीं व बारहवीं की बालिका के मध्य खेला गया उसमें बारहवीं ने जीत हासिल की । खो-खो बालक में बारहवीं अ व बारहवीं ब बीच मैच हुआ जिसमें बारहवीं अ जीत दर्ज की ।
इस अवसर पर विद्यालय प्रबंध डॉ विकास जैन, प्राचार्य रामाधार त्यागी,खेल प्रभारी दीपक नामदेव, राकेश घोष,ग्यासीराम कुशवाहा, संतोष तिवारी,गीता यादव, राकेश नामदेव, सुनील परिहार, रोहित यादव,कुंवर सिंह, सत्यम नामदेव, अजय सूत्रकार, भगवान सिंह, प्रदुम्न राजा,प्रशांत सिंह, शैली नामदेव, रामेश्वर विश्वकर्मा, दिवस रावत, नरेश विश्वकर्मा, सुनील कुशवाहा, रितिक कुमार, अनुष्का यादव, मोहिनी झॉ, शिवानी झा, मोहिनी झा, आरती चौहान, सुजाता चतुर्वेदी, कीर्ति आर्या, शहनाज खाँ,सनिया खाँ एवं बड़ी संख्या में छात्र छात्राएं उपस्थित रहे । कार्यक्रम का संचालन अमित राजौरिया ने किया।

सत्यार्थ न्यूज से बानपुर संवाददाता ललित नामदेव कि रिपोर्ट

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!