• शांतिपूर्ण तरीके से मनाये पर्व पुलिस आपके साथ : सीओ महरौनी
• नवरात्रि व दशहरा पर्व को दृष्टिगत रखते हुए क्षेत्राधिकारी महरौनी ने किया पैदल मार्च।
बानपुर (ललितपुर) : पुलिस अधीक्षक मोहम्मद मुस्ताक के निर्देशानुसार चल रहे नवरात्रि व दशहरा पर्व को दृष्टिगत रखते हुए क्षेत्राधिकार महरौनी अजय कुमार ने पुलिस बल के साथ कस्बे में पैदल मार्च किया । इस दौरान क्षेत्राधिकारी महरौनी अजय कुमार ने दुर्गा पंडालों का भी निरीक्षण कर, लोगों से संवाद कर दुर्गा पंडालों में अग्निशमन यंत्र व अराजक तत्वों पर नजर रखने के लिए प्रेरित किया । विसर्जन के दौरान सावधानी बरतने के निर्देश दिए।कस्बे के बस स्टैण्ड मुख्य बाजार और भीड़भाड़ वाले स्थानों का पैदल भ्रमण किया। कस्बा की कानून व शांति व्यवस्था का निरीक्षण किया गया। इस दौरान सीओ अजय कुमार ने जनता से संवाद स्थापित कर त्यौहार को सकुशल और शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने में पुलिस का पूरा सहयोग करने और त्यौहारों को हर्षोल्लास के साथ मनाने की अपील की। इस दौरान जनता को पुलिस का पूरा सहयोग मिलने का भरोसा दिलाया गया। इस दौरान थानाध्यक्ष सियाराम पटेल एस.आई. हरिनाथ सिंह, एस.आई. पंकज माथुर व थाना बानपुर के पुलिसकर्मी मौजूद रहे ।
सत्यार्थ न्यूज से बानपुर संवाददाता ललित नामदेव की रिपोर्ट