रिपोर्ट ललित नामदेव
दि. 30/09/2024
जिला ललितपुर
जगह बानपुर
ललितपुर,स्वच्छता केवल सुंदरता नहीं बल्कि स्वास्थ्य और विकास के लिए भी जरूरी है : अनुज धर्मराव्
बानपुर (ललितपुर) । भारत पेट्रोलियम कारपोरेशन लिमिटेड पाइपलाइन बीना के द्वारा स्वच्छता ही सेवा 14 सितंबर से एक अक्टूबर तक स्वच्छता संबंधित विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है । इसी क्रम में कस्बा बानपुर में भारत पैट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड पाइपलाइन बीना के द्वारा एक साइकिल रैली का आयोजन किया गया ।
कस्बा के पंडित डी.पी. रावत को एड पब्लिक स्कूल से प्रारंभ होकर महरौनी रोड, महाराजा मर्दन सिंह चौराहा, बस स्टैंड, ललितपुर रोड होते हुए । प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बानपुर पहुंची।
जहां पर भारत पैट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड पाईपलाईन बीना के कर्मचारियों द्वारा अस्पताल परिसर में झाड़ू लगाकर व साफ सफाई कर स्वच्छता का संदेश दिया ।
इस दौरान आर.ओ.यू.अनुज धर्मराव ने कहा कि स्वच्छता केवल सुंदरता नहीं बल्कि स्वास्थ्य और विकास के लिए भी जरूरी है । वातावरण के स्वच्छ रहने से तमाम बीमारियों से बचा जा सकता है । इस तरह की आयोजनों के माध्यम से स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूकता करने का प्रयास किया गया है ।
इस अवसर पर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी निरीक्षक डॉक्टर नवनीत शर्मा, पंडित डीपी रावत के प्रबंधक पंडित सत्येंद्र रावत, सुपरवाइजर राहुल मिश्रा, राहुल ठाकुर, राकेश कुमार एवं बड़ी संख्या में पाईपलाईन बीना के कर्मचारी शामिल रहे ।
सत्यार्थ न्यूज से बानपुर संवाददाता ललित नामदेव की रिपोर्ट
Leave a Reply