Advertisement

आईजीआरएस पोर्टल पर होने वाली जनशिकायतों के निस्तारण मे जनपद ललितपुर पुलिस को प्रदेश में मिला प्रथम स्थान

रिपोर्ट ललित नामदेव

 ललितपुर

आईजीआरएस पोर्टल पर होने वाली जनशिकायतों के निस्तारण मे जनपद ललितपुर पुलिस को प्रदेश में मिला प्रथम स्थान

जिले के 13 थानों को प्रदेश में प्रथम स्थान मिला

ललितपुर (सत्यार्थ न्यूज) । आईजीआरएस पोर्टल पर होने वाली जनशिकायतों के निस्तारण में जून माह की रैंकिंग में जनपद ललितपुर पुलिस को प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ। जिले के 13 थानों को प्रदेश में प्रथम स्थान मिला है। मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार की मंशा के अनुरूप जनशिकायतों के उचित, गुणवत्तापूर्ण एवं समयबद्ध निस्तारण हेतु की जा रही कार्यवाही के क्रम में पुलिस अधीक्षक, मो. मुश्ताक के निर्देशन में ऑनलाइन शिकायत पोर्टल, समन्वित शिकायत निवारण प्रणाली (I.G.R.S.) से प्राप्त शिकायतों को उचित, गुणवत्तापूर्ण एवं समयबद्ध निस्तारण में जनपद ललितपुर पुलिस को माह जून-2025 की प्रदेश रैंकिंग में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है । इसके साथ-साथ ऑनलाइन जनसुनवाई पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों का मुख्यमंत्री कार्यालय से मूल्यांकन में प्रदेश के सभी 75 जिलों में जनपद ललितपुर को शत-प्रतिशत कार्यवाही के लिये प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है । जनपद ललितपुर पुलिस द्वारा मा० मुख्यमंत्री पोर्टल, जनसुनवाई, समाधान दिवस आदि पर प्राप्त शिकायतों का उचित, गुणवत्तापूर्ण एवं समयबद्ध निस्तारण किया गया । जनशिकायतों के निस्तारण में प्रदेश में थानों की रैंकिंग में जनपद के 13 थानों को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है। इस परिणाम के लिए पुलिस अधीक्षक, जनपद ललितपुर ने IGRS से जुड़े सभी अधिकारी/कर्मचारीगण को पूरी लगन व मेहनत से कार्य हेतु भूरि-भूरि प्रशंसा की है तथा 25 हजार रुपये की धनराशि के पुरस्कार व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया तथा निकट भविष्य में इसी प्रकार पूरी लगन व मेहनत से कार्य करने हेतु प्रोत्साहित किया गया । प्रथम रैंक प्राप्त थानों का नाम कोतवाली ललितपुर, जाखलौन जखौरा महिला थाना पूराकला महरौनी. बानपुर, सौजना, मदनपुर गिरार , नाराहट, बालाबेहट , बार , आईजीआरएस टीम का विवरण उ.नि. राज किशोर मिश्रा प्रभारी आईजीआरएस सेल ललितपुर मुख्य आरक्षी दीपक सिंह महिला कां. सोनम गोयल कां. गौरव शर्मा कां. आशीष म.कां. पल्लवी आईजीआरएस सेल जनपद ललितपुर ।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!