अवैध शराब की बिक्री पर कार्रवाई करने पहुंची टीम पर हुआ जानलेवा हमला
एस आई विजय सिंह की छीनी सर्विस रिवाल्वर4 लोग हुए धायल
कविन्द पटैरिया पत्रकार
टीकमगढ़ में अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई करने पहुंची आबकारी टीम पर हमला हो गया। हमलावर ने पत्थर फेंके फिर बेटों के साथ मिलकर डंडों से पीटा। आरोपी ने एसआई की सर्विस रिवॉल्वर भी छीन ली। हमले में एसआई समेत चार लोग घायल हो गए। टीम किसी तरह वहां से जान बचाकर भागी। घटना शुक्रवार रात करीब 7.30 बजे की है। आबकारी टीम दिगौड़ा थाना क्षेत्र के वीरऊ गांव में अवैध शराब बेचने की सूचना पर छापा मारने गई थी। हमले में आबकारी उप निरीक्षक विजय चंदौल सहित टीम के चार सदस्य घायल हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही दिगौड़ा थाने से बड़ी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंचा।
TT आरक्षक को सिविल ड्रेस में शराब लेने भेजा आबकारी उप निरीक्षक विजय सिंह चौहान ने बताया कि वीरऊ गांव में जिस घर में अवैध शराब बेचने की सूचना मिली थी। वहां आबकारी आरक्षक को सिविल ड्रेस में पहले अवैध शराब लेने भेजा। आरक्षक 1 क्वार्टर देशी शराब खरीदकर लाया और घर में शराब रखे होने की जानकारी दी। इस दौरान टीम गांव से थोड़ी दूर सड़क पर खड़ी रही। जब घर में अवैध शराब रखे होने की पुष्टि हो गई। इसके बाद टीम ने छापे की कार्रवाई की। महिला के पति-बेटे लाठी लेकर टूट पड़े घर में महिला शराब बेच रही थी। टीम ने करीब 20 क्वार्टर देशी अवैध शराब जब्त की। इसी दौरान उसका ससुर आ गया और उसने महिला की बजाय उसके पति के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही। इसी दौरान महिला ने पास खड़े किसी व्यक्ति से अपने पति को फोन लगवा दिया। करीब 5 मिनट बाद उसका पति संतोष यादव आया और हमला कर दिया।
एसआई की सर्विस रिवाल्वर छीनी विजय सिंह ने बताया कि आरोपी संतोष यादव के अलावा उसके दो बेटों ने लाठी-डंडों से मारपीट की। उसकी पत्नी, पिता और 2 अन्य लोग भी वहां मौजूद थे। उन्होंने पत्थर फेंकना शुरू कर दिए। इसी बीच आरोपी संतोष ने मेरी सर्विस रिवाल्वर छीन ली। टीम जान बचाकर भागी और दिगौड़ा थाना पुलिस को सूचना दी। हमले में आबकारी आरक्षक प्रहलाद प्रजापति, वीरेंद्र विश्वकर्मा और महेंद्र राय को भी चोट लगी है। आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस जतारा के एसडीओपी अभिषेक गौतम ने बताया कि सभी घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। पुलिस टीमें आरोपियों की धरपकड़ के लिए छापेमारी कर रही हैं।