सुरज मंडावी
कांकेर :- नए वर्ष में उपद्रव करने चोरियां के चार लड़कों को दुधावा पुलिस ने भेजा जेल

कांकेर नए वर्ष के पहले दिन साल्हेटोला चौक के पास शराब के नशे में ग्राम चोरिया के दीपक पोया पिता पुरुषोत्तम उम्र24, प्रद्युम्न पिता सियाराम नेताम,सूरज खूंटे पिता राजेश, आकाश नेताम पिता राधे नेताम उम्र 24 वर्ष आने जाने वाले लोगों को परेशान कर रहे थे।
मना करने वाले को देख लेने की और टांगिया में मारने की धमकी देकर डराकर उपद्रव कर रहे थे
सूचना पर दुधावा पुलिस ने तत्काल कार्यवाही करते हुए चारों लड़कों को धारा 170 बी एन एन एस के तहत गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया जहां से चारों उपद्रवी लड़कों को जेल भेजा गया।

















Leave a Reply