Advertisement

टीकमगढ़ – अवैध रूप से उगाए जा रहे अफीम के 270 पेड़ किये जप्त।।।

www.satyarath.com

दिनांक – 06/03/2024

satyarath.com० थाना कोतवाली पुलिस की बड़ी कार्यवाही….अवैध रूप से उगाए जा रहे अफीम के 270 पेड़ किये जप्त….करीब 2 लाख 70 हजार रुपये के पेड़ किये जप्त….०

{आरोपी किसान को किया गिरफतार कर भेजा जेल…..}

टीकमगढ़, जिले में पुलिस की बड़ी कार्यवाही, अवैध रूप से उगाए जा रहे अफीम के 270 पेड़ किये जब्त, उखाडे गए पेड़ों की कीमत करीब 2 लाख 70 हजार रुपये बताई जा रही है, पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी किसान को किया गिरफतार। दरअसल यह पूरा मामला टीकमगढ़ कोतवाली थाना क्षेत्र का है, जहां शहर के नजदीकी कृषि उपज मंडी के पास रमेश कुशवाहा द्वारा अपने खेत में अवैध रूप से अफीम की खेती की जा रही थी, सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर रमेश कुशवाहा को गिरफ्तार कर उसके खेत पर लगे 2 से 3 फुट लम्बे 270 अफीम के पेड़ जप्त किये, जब्त किये गये अफीम के पेड़ों की कीमत करीब 2 लाख 70 हजार रुपये बताई जा रही है….

रिपोर्टर – अंकेश साहू , टीकमगढ़

मो.न. – 9630567633

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!