सवांददाता मीडिया प्रभारी मनोज मूंधड़ा बीकानेर श्रीडूंगरगढ़
शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें
*===============================*
*1* ‘योगी ने अच्छे-अच्छों की तबीयत दुरुस्त कर दी’, राजनाथ सिंह की बात सुनते ही ‘बुलडोजर बाबा की जय’ के लगने लगे नारे
*2* कैंट के दिलकुशा लान में अटल स्वास्थ्य मेला – 5 का शुभारंभ करने के बाद रक्षामंत्री ने कहा, 2017 तक प्रदेश में सिर्फ 12 मेडिकल कॉलेज थे, यूपी सरकार 27 मेडिकल कॉलेज बना रही है उनमें 14 बनकर तैयार हो गए हैं और 13 का निर्माण कार्य चल रहा है। वह दिन दूर नहीं जब यूपी के हर जिले में मेडिकल कॉलेज होगा
*3* कृषि मंत्री शिवराज बोले- सरकार संकट में किसानों के साथ, दुनिया की फूड बास्केट बन सकता है भारत
*4* चुनाव नियमों में संशोधन के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट पहुंची कांग्रेस, कहा- शीर्ष अदालत से मदद की उम्मीद
*5* कांग्रेस बोली- मानवाधिकार आयोग में नियुक्तियां पहले से तय थीं, सरकार ने न तो बातचीत की, न रायशुमारी; राहुल और खड़गे ने असहमति जताई थी
*6* राहुल गांधी दिल्ली के सब्जी बाजार पहुंचे, कहा- 40 का लहसुन 400 में बिक रहा, जनता महंगाई से परेशान, सरकार कुंभकरण जैसे सो रही
*7* ‘वेबसाइट पर जाकर डेटा देखिए’, महाराष्ट्र में मतदाता सूची में मनमाने ढंग से नाम नहीं जोड़े गए, न हटाए गए; चुनाव आयोग का कांग्रेस को जवाब
*8* वक्फ संशोधन विधेयक को लेकर राज्यों से सुझाव लेगी संयुक्त संसदीय समिति, 26-27 दिसंबर को होगी अहम बैठक
*9* लाडकी बहिन योजना के तहत सहायता का हस्तांतरण शुरू, 2.34 करोड़ महिलाओं को मिलेगा फायदा
*10* महाराष्ट्र में लाडकी बहिन योजना के तहत आर्थिक मदद का लाभार्थियों के खातों में हस्तांतरण फिर से शुरू हो गया है। राज्य में चुनाव आचार संहिता लागू होने के चलते योजना के तहत हस्तांतरण बीते कुछ दिनों से बंद था। राज्य की महिला एवं बाल विकास मंत्री अदिति तटकरे ने यह जानकारी दी। तटकरे ने बताया कि योजना के तहत किस्तों का वितरण चरणों में किया जाएगा
*11* सीएम आतिशी के सामने होंगी अलका!… 28 सीटों पर बनी बात; आज आ सकती है कांग्रेस की दूसरी लिस्ट
*12* आंबेडकर और संविधान पर AAP-BJP पार्षदों में भिड़ंत, चंडीगढ़ निगम की बैठक में हाथापाई
*13* भोपाल में दो समुदायों के बीच झड़प-पथराव, लहराई गईं तलवारें, तनाव के बाद भारी पुलिस बल तैनात
*14* सेनोरेस फार्मास्यूटिकल्स का IPO टोटल 14.75 गुना सब्सक्राइब हुआ, वेन्टिव हॉस्पिटैलिटी का IPO भी 1.88 गुना भरा, आज बोली लगाने का आखिरी दिन
*15* यूनीमेक एयरोस्पेस का IPO टोटल 4.05 गुना सब्सक्राइब, रिटेल कैटेगरी में सबसे ज्यादा 4.75 गुना भरा, आज बोली लगाने का दूसरा दिन
*16* शिमला में सड़कों पर 3 इंच बर्फ, उत्तर प्रदेश में बारिश, पंजाब में घना कोहरा; MP-राजस्थान में 3 दिन ओले गिरने का अलर्ट
*17* सेंसेक्स 67 अंक गिरकर 78,472 पर बंद, निफ्टी भी 25 अंक गिरा, BSE स्मॉलकैप में 205 अंक की तेजी रही
*==============================*