Advertisement

बीकानेर-सुबह देश और राज्यों से बड़ी खबरें एक साथ

सवांददाता मीडिया प्रभारी मनोज मूंधड़ा बीकानेर श्रीडूंगरगढ़

सुबह देश राज्यों से बड़ी खबरें

*==============================*

*1* CBCI द्वारा आयोजित समारोह में पहुंचे पीएम मोदी, जर्मनी में क्रिसमस बाजार में हुए हादसे पर जताया दुख

*2* इस दौरान अपने संबोधन में जर्मनी में क्रिसमस बाजार पर हुए हमले और श्रीलंका में 2019 ईस्टर बम विस्फोटों का हवाला देते हुए पीएम मोदी ने कहा कि ऐसे संकट से एक साथ मिलकर लड़ना होगा। प्रधानमंत्री मोदी ने विश्वास जताया कि सबके सामूहिक प्रयास से हम देश को आगे बढ़ाएंगे। उन्होंने कहा कि विकसित भारत सभी का लक्ष्य है और हमें इसे मिलकर पाना है

*3* विदेश मंत्री एस जयशंकर आज अपने छह दिवसीय दौरे पर अमेरिका के लिए रवाना होंगे। वहां वह द्विपक्षीय, क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर चर्चा करेंगे। इस दौरान वे भारत के महावाणिज्य दूत के सम्मेलन की अध्यक्षता भी करेंगे।

*4* 5वीं, 8वीं में फेल होने वाले बच्चे प्रमोट नहीं होंगे, 2 महीने में दोबारा एग्जाम होगा, फिर फेल हुए तो भी स्कूल से नहीं निकाला जाएगा

*5* 5 वी और 8 वी क्लास के एग्जाम में फेल होने वाले विधार्थी को अब पास नहीं किया जाएगा, केंद्र सरकार ने सोमवार को ‘नो डिटेंशन पॉलिसी’ खत्म कर दी है, पहले इस नियम के तहत फेल होने पर विधार्थी को दुसरी क्लास में प्रमोट कर दिया जाता था

*6* आठ जनवरी को होगी 39-सदस्यीय संसदीय समिति की बैठक, ‘एक देश-एक चुनाव’ के प्रस्ताव पर होगी चर्चा

*7* राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू बोलीं- अंगदान को लेकर लोगों में झिझक, डॉक्टर बढ़ा सकते हैं जागरूकता

*8* आज की कांग्रेस ‘जाली’ है, जिसका नेतृत्व नकली गांधी कर रहे हैं’; केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी का पार्टी पर तंज

*9* एक महीने में पूरा नहीं हुआ तो अधिकारी निलंबित’, नागपुर एयरपोर्ट काम में देरी पर गडकरी की चेतावनी

*10* भागवत सोचते हैं RSS के ‘पाप’ धुल जाएंगे, लेकिन देश हकीकत जान रहा; हालिया बयानों पर जयराम रमेश का तंज

*11* गौरतलब है कि जयराम रमेश के ये बयान संघ प्रमुख मोहन भागवत के हालिया बयानों पर आए हैं। संघ प्रमुख ने पुणे में नए मंदिर-मस्जिद विवादों के फिर से उभरने पर चिंता व्यक्त की थी। उन्होंने कहा था कि अयोध्या के राम मंदिर के निर्माण के बाद कुछ व्यक्तियों को यह विश्वास हो गया है कि वे ऐसे मुद्दों को उठाकर “हिंदुओं के नेता” बन सकते हैं।

*12* बिहार नीतीश के नेतृत्व में ही लड़ेंगे चुनाव, बीजेपी कोर ग्रुप का फैसला, दिलीप जायसवाल ने किया ऐलान

*13* विनोद कांबली की हालत बिगड़ी, अस्पताल की तस्वीर आई सामने; दो बार पड़ चुका दिल का दौरा,विनोद कांबली एक दशक से अधिक समय से स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से जूझ रहे हैं। न सिर्फ स्वास्थ्य को लेकर बल्कि उनकी आर्थिक स्थिति भी ठीक नहीं है।

*14* बर्फ ने लगाई ब्रेक: अटल टनल में फंसे 1000 से अधिक वाहन, बर्फ में फिसलने लगी गाड़ियां; पुलिस कर रही रेस्क्यू,पहाड़ों पर बर्फ… मैदानों में बूंदाबांदी से ठिठुरन, श्रीनगर में पारा -8.6º, डल झील में बर्फ जमी

*15* बजट के दिन 1 फरवरी शनिवार को खुलेगा शेयर बाजार, BSE-NSE पर आम दिनों की तरह कारोबार होगा, कमोडिटी डेरिवेटिव्स सेगमेंट भी खुलेगा

*16* एसबीआई रिपोर्ट: इस साल खुले रिकॉर्ड 3.9 करोड़ डीमैट खाते, 10 वर्ष में 39 गुना बढ़ गई संख्या; लगातार बढ़ रहे निवेशक
*==============================*

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!