सरकार में रहकर सरकार के खिलाफ आंदोलन की तैयारी में जुटे राष्ट्रीय लोक दल के नेता ।
सोनभद्र में भूमाफियाओं की बढ़ती सक्रियता को लेकर चिंतित।
सोनभद्र, /सत्यनारायण मौर्य/संतेश्वर सिंह
Mo 9580757830
एक तरफ सरकार लगातार आदिवासियों वनवासियों को आगे बढ़ाने और मजबूत बनाने की कवायद में स्किल इंडिया के माध्यम से दर्जनों जन कल्याणकारी योजनाएं चला रही है और दूसरी तरफ सोनभद्र में तैनात अधिकारी सरकार की मंशा के खिलाफ लगातार गरीबों का दोहन करने में व्यस्त हैं।
आज भारत के पूर्व प्रधानमंत्री एवं किसान मसीहा रहे चौधरी चरण सिंह जी के 122 वें जन्मदिन पर उनकी प्रतिमा को माल्यार्पण करने सिंचाई डाक-बंगला सोनभद्र पहुंचे राष्ट्रीय लोकदल के क्षेत्रीय संगठन महासचिव प्रयागराज क्षेत्र श्री श्रीकांत त्रिपाठी ने जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन सोनभद्र पर भूमाफियाओं को संरक्षण देने का गंभीर आरोप लगाते हुए उपरोक्त उद्गार व्यक्त किया। राष्ट्रीय लोक दल के नेता श्रीकांत त्रिपाठी ने कहा कि सोनभद्र के नगवां विकास खंड में सरकार ने बिजली उत्पादन हेतु सरकारी भूमि का आवंटन निजी कंपनियों को किया है, जिसपर तेजी से काम भी चल रहा है सोनभद्र के नगवां विकास खंड के दूरुह क्षेत्रों में। श्रीकांत त्रिपाठी ने बताया कि कंपनियों की हो स्थापना को देखते हुए पूर्वांचल के बड़े भूमाफियाओं की उन क्षेत्रों में दखल का मुख्य कारण है। बताया कि भूमाफियाओं के एजेंटों द्वारा कंपनियों में नौकरी दिलाने के नाम पर गुमराह करते हुए नौकरी की फारमेलिटी पुरी करवाने के नाम पर कचहरी लाया गया और यहां उन्हें अंधेरे में रखकर उनकी पुस्तैनी या पट्टा की जमीनों को लिखवा लिया गया है, जो समझदार निकले और विरोध किया तो कमरा बंद करके जमीनों के पेपर पर हस्ताक्षर करवा लिया गया है जो बेहद दुर्भाग्यपूर्ण तथा दुखद है। श्रीकांत त्रिपाठी ने बताया कि मामला प्रकाश में आने पर सोनभद्र पुलिस अधीक्षक द्वारा गैरजिम्मेदाराना उत्तर दिया गया है। राजस्व विभाग के साथ साथ सोनभद्र पुलिस का भी संरक्षण भूमाफियाओं को प्राप्त है जो और चिंता का विषय है। श्रीकांत त्रिपाठी ने कहा कि यदि जिला प्रशासन एक सप्ताह के अंदर मामले की उच्चस्तरीय जांच कराकर बसुहारी, पोखरिया गांव में हुए बैनामों को निरस्त नहीं करता है तो राष्ट्रीय लोक दल हजारों आदिवासियों के साथ बड़ा आंदोलन करेंगे और जरुरत पड़ी तो लखनऊ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी से मिलकर मामले में हस्तक्षेप करने और आदिवासियों को उनकी भूमि वापस दिलाने की मांग राष्ट्रीय लोक दल करेगा।
इस मौके पर राष्ट्रीय लोक दल के सोनभद्र जिलाध्यक्ष रामसेवक पटेल, युवा रालोद प्रदेश सचिव श्री विवेक चतुर्वेदी, युवा रालोद जिलाध्यक्ष प्रशांत विष्णु प्रताप सिंह,अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष इबरार अली, अनुसूचित प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश भारती,युवा नेता निर्भय पटेल,अनिल सिंह डब्लू,पवन शुक्ल, चंद्रभान सिंह भोला बाबा, विकास पांडे, सूरज चौबे ।।