रिपोर्टर:-अजय कुमार रजक
जिला:-गिरिडीह
अनुमंडल:-गिरिडीह
सरकारी जमीन को अतिक्रमण मुक्त करने की मांग
डुमरी:झापीपा नेता अशोक अग्रवाल आजाद ने उपायुक्त सहित विभिन्न अधिकारियों को पत्र प्रेषित कर गैरमजरूआ जमीन को अतिक्रमण मुक्त करने की मांग की है,पत्र में लिखा है कि
अंचल डुमरी के मौजा इसरी के अरगाघाट गैरमजरूआ खास खाता 49 प्लॉट 696 मौजा के नदी के चारों ओर के रकवा 10 एकड़ अतिक्रमण भूमि को अंचल अधिकारी धनंजय गुप्ता के पत्रांक 309 दिनांक 27 अप्रैल 2023 द्वारा अतिक्रमण मुक्त कराने के सराहनीय प्रयास की समीक्षा और खाता 49 के विभिन्न 9 प्लॉट्स की सैकड़ो एकड़ भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराने तथा खाता 49 में,प्लॉट में छेड़छाड़ /गलत प्लॉट्स का उल्लेख कर फर्जी करने एवं अरगाघाट नदी के चारों ओर गैरमजरूआ खास भूमि खाता 49 प्लॉट 696 रकवा 10 एकड़ सहित अन्य प्लॉट्स के सैकड़ों एकड़ भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराने,राजस्व कर्मियों के संरक्षण में किया गया फर्जी जमाबंदी रद करने और दोषी सीओ,सीआई,कर्मचारियों और कंप्यूटर ऑपरेटरों के विरुद्ध जांचोपरांत कानून सम्मत कार्रवाई व एफआईआर किए जाने की मांग की है।














Leave a Reply