Advertisement

बीकानेर-शाम की देश और राज्यों से बड़ी खबरें एक साथ

सवांददाता नरसीराम शर्मा बीकानेर श्रीडूंगरगढ़

शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें

*=============================*

*1* PM मोदी को मिला कुवैत का सर्वोच्च सम्मान, ‘द ऑर्डर ऑफ मुबारक द ग्रेट’ से नवाजे गए प्रधानमंत्री

*2* मोदी कुवैत के लेबर कैंप में भारतीय कामगारों से मिले, साथ में नाश्ता किया, प्रवासी भारतीयों से कहा- आपकी उबलब्धियों को सेलिब्रेट करने आया हूं

*3* प्रधानमंत्री ने कहा कि ‘मैं लगातार इस बारे में सोचता रहता हूं कि मेरे देश के किसान, मजदूर कितनी कड़ी मेहनत करते हैं। जब मैं लोगों को कड़ी मेहनत करते देखता हूं तो मुझे लगता है कि अगर वे 10 घंटे काम कर सकते हैं तो मुझे भी 11 घंटे काम करना चाहिए

*4* जयशंकर बोले-किसी वीटो के चलते भारत अपने फैसले नहीं लेगा, हमारी आजादी को न्यूट्रेलिटी से कनफ्यूज न करें; हम वही करेंगे जो राष्ट्रहित में होगा

*5* खड़गे बोले- चुनाव नियम बदलना EC की आजादी पर हमला, सरकार जानकारी छिपाना चाहती है; केंद्र ने कहा था- पोलिंग बूथ के फुटेज सार्वजनिक नहीं होंगे

*6* केंद्र सरकार की त्रिपुरा को 668.39 करोड़ की विकास परियोजनाओं की सौगात; शाह ने कांग्रेस-माकपा को घेरा

*7* अमित शाह ने कहा कि CPI(M) ने त्रिपुरा में 35 साल तक शासन किया और कांग्रेस ने भी कई वर्षों तक राज्य पर शासन किया, लेकिन उन्होंने कभी ब्रू-रियांग समुदाय के लोगों की दुर्दशा के बारे में चिंता नहीं की।

*8* अमित शाह को घेरने के लिए कांग्रेस ने बनाई खास रणनीति; देशभर में निकालेगी ‘आंबेडकर सम्मान मार्च’

*9* अश्विन के संन्यास पर मोदी की चिट्ठी, कहा- ऑफ ब्रेक की उम्मीद थी, आपने कैरम बॉल फेंककर चकमा दिया; जर्सी नंबर-99 की कमी खलेगी

*10* एक नेता विपक्षी सांसदों को नकारात्मक लाइन पर चलने को कर रहे मजबूर, राहुल गांधी पर बरसे रिजिजू

*11* GST चोरी करने वाले सावधान, ‘ट्रैक एंड ट्रेस’ सिस्टम से रखी जाएगी पैनी नजर… झट से पकड़े जाएंगे

*12* 30 दिसंबर तक हर हाल में भरें खाली पड़ी मेडिकल सीटें; डॉक्टरों की कमी से सुप्रीम कोर्ट भी चिंतित

*13* ‘ये तो बिना सुनवाई के सजा देने के बराबर’, आरोपियों को जमानत में देरी पर सुप्रीम कोर्ट ने जताई चिंता

*14* पीठ ने कहा, ‘यदि किसी अभियुक्त को आरोप तय किए बिना करीब पांच वर्षों तक कैद रखा जाता है, तो जल्द सुनवाई के अधिकार को तो छोड़ ही दें, यह बिना सुनवाई के सजा देने के बराबर होगा

*15* जयपुर अग्निकांड: ICU में 30 लोग अब भी लड़ रहे जिंदगी की जंग, 9 वेंटिलेटर पर

*16* हिमाचल समेत 3 राज्यों में तापमान 0º से नीचे, चंडीगढ़ में पारा 0.8º; UP में आज, MP में कल बारिश के आसार

*17* ‘आग से खेल रहा है अमेरिका’, ताइवान की मदद पर चीन को लगी मिर्ची; दे डाली वॉर्निंग
*=============================*

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!